हनुमानगढ़। गांव फतेहगढ़ के चक 30 एसएसडब्लू के ग्रामीणों ने टाउन थाना का परिवाद देकर गांव में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। परिवाद ने बताया कि इकबाल सिंह की लड़की कक्षा 12 वीं तक पढ़ी लिखी है जो दिनांक 10.05.2022 को रात्रि में परिवार के सभी सदस्यों के साथ थी। आज सुबह इकबाल की पुत्री घर नही थी। अलमारी से 2 तोले सोने के आभूषण जिसमें इकबाल का सोने का कड़ा बिन्टी व इकबाल के मजदूरी कर कमाये 15 हजार रुपए भी नहीं थे। फिर इकबाल व इकबाल के भाई ने पुत्री को काफी जगह तलाश किया। तलाश के दौरान पता चला कि पड़ोस में रहने वाले बाबू सिंह का दोहिता राजवीर भी घर से गायब था। उसके घर वालों ने बताया कि सुबह से राजवीर भी घर से गायब है । उसका फोन भी स्विच ऑफ है। राजवीर भी रात्रि को घर से रुपये सोने के आभूषण लेकर गायब हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि इस घटना में जगसीर सिंह का पुरा पूरा सहयोग है। क्योंकि जगसीर व बाबूसिंह आज सुबह करीब 8-9 बजे इकबाल के घर आकर बताया कि हम मिलकर राजवीर व कमलदीप की तलाश करते है। ग्रामीणों ने बताया कि इकबाल की पुत्री भगाने वाले राजवीर, सहयोगी जगसीर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी करवाई करने व इकबाल की पुत्री को बरामद करने की मांग की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा मक्कासर, सरपंच पंछी सिंह ,गुरदीप सिंह, गुरदत्त सिंह ,गुरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, शंकर लाल, बनवारी लाल, वकील सिंह, गुरमीत सिंह, प्रीतम सिंह ,मंगलाराम ,इंद्राज सिंह, मुकेश, संतराम सुखा सिंह मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।