नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए जण्डावाली के युवाओं ने की पहल

0
108

– नशा मुक्त रैली निकालकर दी नशा बेचने वालों को अंतिम चेतावनी
हनुमानगढ़। 
निकट गांव जण्डवाली में युवाओं द्वारा नशामुक्त गांव के उद्देश्य से मंगलवार को गांव के युवाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में खास बात यह रही कि गांव के युवाओं ने रैली में उत्साह से भाग लिया। रैली को संबोधित करते हुए गांव सरपंच टहल सिंह बराड़ ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। उपसरपंच मुस्ताक पठान ने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। उन्होने कहा कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति गांव को नशामुक्त करने के लिए तैयार है प्रशासन से भी अपील है कि इस अभियान में ग्रामीणों का सहयोग करे। उन्होने कहा कि गांव में नशा भारी मात्रा में अपने पैर पसार चुका है इसके लिए बड़ी पुलिस कार्यवाही की आवश्यकता है। इस मौके पर टहल सिंह, मुस्ताक खान, मेजर पठान, गुरलाल सिंह, पम्मा सिंह, खुशीराम, सतपाल सिंह, राजाराम सोनी, इस्पाक खां, मुनाफ खां, गुरमेल सिंह, मनोहर लाल, सनाक खां, सुखमन्द्र सिंह व अन्य ग्रामीणों ने गांव की गली गली जाकर ग्रामीणों को नशे के लिए जागरूक किया व नशा बेचने वालों को रैली के माध्यम से चेतावनी देते हुए उक्त कार्य को बंद करने की हिदायत दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।