सरसों के गुणे को हनुमानगढ़ जिला से अन्य राज्यों में ले जाने पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग

0
309
हनुमानगढ़।जिले भर के ईट भट्टा संचालकों ने संजोग पावर प्लांट के प्रबंध निदेशक प्रहलाद सिंह झाींझा के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर सरसों के गुणे को हनुमानगढ़ जिला से अन्य राज्यों में ले जाने पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि इस वर्ष ईंट-भट्टा संचालको को सरसों के गुणे की पर्याप्त उपलब्धता में बहुत कठिनाई आ रही है और वह भी विगत वर्षों की तुलना में उच्च दामों पर जबकि सरसों की बिजाई का रकबा इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान में जिला में 400 के करीब ईंट-भट्टा संचालित है। प्रत्येक भट्ट की वार्षिक खपत 20.000 क्विंण्टल के करीब है। इस प्रकार सभी ईंट-भट्टों की वार्षिक खपत 80.00,000 क्विण्टल (अस्सी लाख क्विण्टल) के लगभग है। गत वर्षों में हमें यह गुणा पर्याप्त मात्रा में और उचित दामों पर 230 रु. प्रति क्विण्टल तक मिलता रहा है जबकि इस वर्ष 300 रु. प्रति क्विण्टल तक भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो रहा है। इसका ईंट-भट्टा उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी तरह जिला में एकमात्र 10 मेगावाट क्षमता का बायोमास पावर प्लांट औद्योगिक क्षेत्र संगरिया में संचालित है। इसकी वार्षिक खपत 10,00,000 क्विण्टल (दस लाख क्विण्टल) है। खपत की 60 प्रतिशत पूर्ति सरसों के गूणे से होती है। इस वर्ष प्लांट ने बामुश्किल 4,00,000 क्विण्टल (चार लाख क्विंटल) गूणे की खरीद की है जबकि विगत वर्षों में 6 लाख क्विण्टल की खरीद आसानी से की जाती रही है। प्लाट प्रतिदिन 2 लाख युनिट बिजली ग्रिड को सम्प्रेषित करता है। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने बताया कि उपरोक्त दोनो कठिनाइयों का एकमात्र कारण है कि सरसों का गूणा हमारे जिले से पंजाब व हरियाणा में भारी मात्रा में निर्यात किया जा रहा है। अमृतसर, जालधर व पंजाब के अन्य क्षेत्रों से व्यापारियों ने जिले के भिन्न-भिन्न स्थानों पर अपने अपने खरीद केन्द्र खोल रखे हैं और भारी मात्रा में गूणे की खरीद उच्चे दामों पर 300 प्रति क्विण्टल तक की जा रही है। परिणामस्वरूप, स्थानीय ईंट भट्टा उद्योग व एकमात्र बायोमास पावर प्लांट के उपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार को जिला ईट-भट्टा संघ व बायोमास पावर प्लाट प्रबन्धन की ओर से ज्ञापन देकर सरसों के पूर्ण व तुड़ी का जिले से पड़ौसी राज्यों में निर्यात प्रतिबन्धित किया जाये। इस मौके पर संजोग पावर प्लांट के प्रबंध निदेशक प्रहलाद सिंह झाींझा, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, ईट भट्टा संघ के प्रतिनिधि रामकुमार गोदारा, पांवर प्लाट मैनेजर रोहित गोदारा, विजेन्द्र सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।