हनुमानगढ़। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामने उत्पन्न हो रही समस्याओं के निस्तारण व सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर सोमवार वाशिंग लाइन निर्माण समिति व हनुमानगढ़ रेल विकास संघ द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक जयपुर के नाम का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा।, वाशिंग लाइन निर्माण समिति संयोजक नारायण अग्रवाल ने बताया कि जम्मू तवी जोधपुर एक्सप्रेस में हनुमानगढ़ का रिमोट लोकेशन कोटा निर्धारण कर चार्टिंग शुरू करवाने की आवश्यकता है जिससे यात्री ट्रेन आने के 4 घंटे पूर्व तक बुकिंग करवा सकें।अग्रवाल ने बताया कि श्रीगंगानगर के कुछ लोग राजनीति वश एवम जानबूझकर हनुमानगढ़ जिले को उपलब्ध रेल परिवहन ट्रेन नंबर अवध असम का मार्ग परिवर्तन करवाने कि कोशिश में लगे हैं परन्तु जिला वासी चाहते है कि बीकानेर हनुमानगढ़ भटिंडा के रास्ते संचालित किसी भी ट्रेन का मार्ग परिवर्तन न किया जाए ताकि इस रेलमार्ग कि बड़ी आबादी को मिल रही रेल परिवहन सुविधा यथावत उपलब्ध होती रहे और जनभावना बनी रहे ओर जन आक्रोश भड़कने कि स्थिति पैदा न हो। अग्रवाल ने बताया कि श्रीगंगानगर कोटा झालावाड़ श्रीगंगानगर से वाया हनुमानगढ़ से दैनिक आवृति से संचालित होती थी लेकिन जान बूझकर हनुमानगढ़ पीलीबंगा क्षेत्र कि जनता से सुविधा छीनते हुए मार्ग परिवर्तन करके उक्त ट्रेनों को वाया रायसिंहनगर सूरतगढ़ संचालन शुरू किया गया जिससे ट्रेन के यात्री भार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और हनुमानगढ़ क्षेत्र कि जनता में आक्रोश भी है ।अग्रवाल ने बताया कि हनुमानगढ़ सादुलपुर रेलमार्ग पर कोविड काल से पूर्व ट्रेन नंबर 04778/04777 का संचालन होता था जिसे कोविड महामारी के समय बंद कर दिया गया था, महामारी के हालात सामान्य होने के बाद लगभग सभी क्षेत्रों में साधारण पैसेंजर गाड़ियों का संचालन शुरू हो चुका है परन्तु हनुमानगढ़ सादुलपुर रेलमार्ग पर उक्त गाड़ी का संचालन ढाई वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक शुरू नही किया गया।ज्ञापन में जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर लगवाने,एसी आरक्षित यात्रियों के लिए वेटिंग लायुज की व्यवस्था करने,सर्वे पूर्ण करवाकर शीघ्र वाशिंग लाइन का निर्माण शुरू करवाने,श्रीधाम सुपरफास्ट का गुड़गांव,रेवाड़ी, सादुलपुर,गोगामेड़ी,ऐलनाबाद के रास्ते हनुमानगढ़ तक विसतार करने,जंक्शन रेलवे स्टेशन से गुजर रही रात्रिकालीन गाड़िया गुजर रही है यात्री भार अधिक होने के कारण श्रीगंगानगर तिलकब्रिज एक्सप्रेस में 3 एसी 02 जनरल व 01 स्लीपर कोच जोड़ने की मांग की गई है।इस दौरान बीकानेर मण्डल में जंक्शन रेलवे स्टेशन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्टेशन अधीक्षक का संगठन सदस्यो द्वारा सम्मान किया गया।इस दौरान नारायण अग्रवाल,विशु वर्मा, गजानंद शर्मा,कपिल बंसल,राजीव मिश्रा बाबूलाल शर्मा आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।