भाजपा कार्यालय में पांचों मण्डलों के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया

0
251
हनुमानगढ़। देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों को लेकर जंक्शन भाजपा कार्यालय में पांचों मण्डलों के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय हनुमानगढ़-सूरतगढ़ प्रवास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दस मई को नड्डा सूरतगढ़ में बूथ संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें बूथ अध्यक्ष व शमिल केंद्रों के पदाधिकारी शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने बताया कि दस मई को सूरतगढ़ में बूथ स्मेलन के बाद ग्यारह मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भाजपा के नव निर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी करेंगे। हनुमानगढ़ कार्यालय में मौजूद होकर नड्डा प्रदेश के अन्य दस भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन व चार जिलों में बनने वाले भाजपा कार्यालय का शिलान्यास करेंगे। पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा सहित अन्य नेता प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर व गुरुद्वारा सुखासिंह महताब सिंह में जाकर मत्था टेकेंगे। 10 मई को शाम 5 बजे नड्ढा के हनुमानगढ़ स्वागत में सेन्टर जेल के पास चुगी नम्बर 08 से विशाल बाईक रैली निकाली जायेगी जिसे सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को वहां पहुचने का आह्वान करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सोच है कि कार्यालय बनने से निरंतरता बनी रहती है। पार्टी की पहचान मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय को आने वाले दिनों में संस्कार केंद्र के रूप में विकसित करेंगे। इसके लिए कार्यालय को हाइटेक करेंगे। इसके बाद पीएम दिल्ली में बैठकर बोलेंगे तो भाजपा कार्यालयों में बैठे कार्यकर्ता सीधे उनकी बात सुन सकेंगे। इस मौके पर  मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।