हनुमानगढ़। सिंचाई विभाग कार्यालय के समक्ष 2 मई से किसानों के चल रहे अनिश्चितकालीन पड़ाव स्थल पर पूर्व नियोजित घोषणा के अनुसार आज भाखड़ा क्षेत्र के किसानों सहित गंग कैनाल एवं आईजीपीएन के किसान भारी संख्या में सिंचाई विभाग के आगे इकट्ठा हो गए इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता डॉ सौरभ राठौड हनुमानगढ़ ने दो टूक शब्दों में कहा कि पानी लिए बगैर हम यहां से नहीं जाएंगे इसके लिए चाहे हमें कुछ भी क्यों ना करना पड़े। वही राठौड ने अपने संबोधन में सिंचाई विभाग को निशाने पर लेते हुए इसे पूरी तरह से सिंचाई महकमे के अधिकारियों की गफलत बताया राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि भाखड़ा क्षेत्र के किसानों के हालात बद से बदतर हो चुके हैं भाखड़ा इलाका पूरी तरह से कॉटन बेल्ट है लेकिन सिंचाई अधिकारियों की गफलत के चलते भाखडा क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से का पानी ना मिलने से नरमा कपास की बिजाई अभी तक नहीं हो पाई है वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व में गेहूं की फसल भी उस तरह की नहीं हो पाई जिस तरह की किसान को उम्मीद थी अब किसानों ने नरमा कपास की फसल पर आस लगाई थी लेकिन सिंचाई विभाग के निकम्मे पन के चलते भाखड़ा क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से का पानी नहीं दिया जा रहा,जबकि अधिकारियों के द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा है कि राजस्थान फीडर में रिलाइनिंग का काम चल रहा है लेकिन यदि सिंचाई विभाग के अधिकारी चाहे तो सरहिंद फीडर से भाखड़ा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई पानी दे सकते लेकिन सिंचाई महकमे के अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं राठौड़ ने कहा कि जिस तरह से सिंचाई महकमे के अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं तो उसी तरह से किसान भी अपने इससे का सिंचाई पानी लेने के लिए कटिबद्ध है और सिंचाई पानी लेकर ही जाएगा वही किसानों के इस प्रदर्शन में किसान नेता रणजीत सिंह राजू ने अपने संबोधन के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सिंचाई महकमे के अधिकारी इस तरह की हठधर्मिता से बाहर जाएं। बीके अध्यक्ष इंद्र खीचड़ ने नरमा बिजाई की विशेष जरूरत को समझते हुए मोडिया नहर में सात दिन तक पानी छोड़ने व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की बात कही। किसानों की सभा को संतवीर सिंह मोहनपुरा ,किसान नेता राय सिंह जाखड़, अवतार सिंह मान धानकावाली ढाणी, इन्द्र खीचड़, किसान नेता गगनदीप सिंह,राजेश जाखड़, रणबीर भंगू, परगट सिंह, सरदूल विस्सू, सुखराज मान, यादवेंद्र सिंह, सुखवंत सिंह हंसलिया, उपसरपंच शैलेन्द्र बिश्नोई सहित अन्य किसान प्रतिनिधि एवं हजारों किसान मौजूद थे।खबर लिखे जाने तक किसानों का अनिश्चितकालीन पड़ाव स्थल पर विशाल प्रदर्शन निरंतर जारी था।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।