आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी

0
159

हनुमानगढ़। जिले के अलग अलग गांवों से शहर में पढ़ने के लिए आये युवाओं ने शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण के तहत जंक्शन सिविल लाईन सीब्लॉक स्थित राजा पार्क में पौधारोपण किया। शुक्रवार को पार्क में 100 से अधिक छायादार,फलदार व औषधीय वृक्ष लगाये गये व उनकी सार संभाल करने व नियमित रूप से पानी देने का संकल्प लिया। हनुमानगढ़ जंक्शन के एम डी कॉलेज ऑफ एज्युकेशन में अध्ययनरत टिब्बी क्षेत्र के केहरवाला गांव से सुरेन्द्र कुमार लाखोटिया ने कहा कि आज हमारे द्वारा की गई यह छोटी सी पहल, बढ़ते हुए पेड़ के साथ कल हमारा गर्व बन जाएगी। वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। सुरेंद्र लाखोटिया ने विद्यार्थियों से अपील की  वे जहां भी पढ़ने जाये तो अपने आस पास सार्वजनिक स्थलों पर पेड़ जरूर लगायें। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है। भादरा के डुंगरबास से एथलेटिक्स खिलाड़ी पवन मेघवाल व पवन सरोवा ने बताया कि इन आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है। इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्रकृति को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अतरू प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। नोहर क्षेत्र के कर्मशाना से खिलाड़ी राकेश बरोड़ ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें। इस मौके पर खिलाड़ी साहिल कम्बोज सहारणी, आकाशदीप मेहरवाला टिब्बी, अपराजित मेघवाल मानकसर, सी ब्लॉक से अध्यापक भुपेन्द्र भाकर, सिकन्दर भारती लाखोटिया ने सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।