धूमधाम से मनाया शुभ सालाना दीवान, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका माथा

0
314

हनुमानगढ़। श्री पीरखाना व माँ भगवती सेवा समिति श्याम सिंह कॉलोनी में गुरुवार रात्रि को सालाना शुभ दीवान सजाया गया। सालाना दीवान श्री पीरखाना बाबा श्याम सिंह कालोनी के गद्दीदार बाबा श्री संदीप जी गर्ग डबवाली वाले व मुख्य सेवादार बाबा श्री सुरेश जी जैन टाऊन वालों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। दीवान में भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पीर बाबा जी के समक्ष नमस्तक होकर उनसे सुख समृद्धि का आर्शीवाद लिया। इस दौरान गायकों की ओर से पीर बाबा जी का गुणगान करते हुए भजन पेश किए। आयोजन समिति के सदस्य मुकेश मित्तल ने बताया कि पीरखाना में प्रत्येक साल की तरह इस इस साल भी शुभ दीवान व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित गायकों की ओर से दमा दम मस्त कलंदर भंजन पेश कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। उन्होने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से पीर बाबा जी के आगे माथा टेकता है,उसकी सब मुरादें पीर बाबा जरूर पुरी करते है। पीरखाना में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए खास तौर पर पूरी, छोले, हलवा, खीर का प्रसाद बरताया गया। सालाना दीवान में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं ने दरगाह पर मत्था टेककर मन्नते मांगी। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ ने सायं 6 बजे से लॉयन मोहित बलाडिया के निर्देशन में निशुल्क शुगर व बी.पी जांच शिविर भी लगाया गया । श्री श्याम जल सेवा समिति ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर पीरखाना एवं माँ भगवती सेवा समिति के संरक्षक सोम प्रकाश अग्रवाल, अमरनाथ सिंगला, भारत भूषण जिंदल, अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र पाल गर्ग ,उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार गोयल, सुरेश कुमार गर्ग, वेद भूषण सिंगला, सचिव मुकेश कुमार मित्तल, उप सचिव प्रवीण कुमार मित्तल, दिनेश कुमार गर्ग ,कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल व सदस्य दीपक सिंगला, रोहित गर्ग, दर्शन लाल ,कृष्ण जिंदल, पवन कुमार ,सचिन गर्ग ,सतपाल गर्ग,  विक्रम बंसल, ज्ञान चंद गोयल ,जगजीत सिंह, मोहित बलाडिया, ललित कुमार, ललित गर्ग, सुशील कुमार ,तरसेम बंसल, साहिल जिंदल ,सुमित गर्ग ,देवांश, लखबीर सिंह ,सौरभ जिंदल आदि उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।