संवाददाता शाहपुरा। भीलवाड़ा मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल त्रिवेणी संगम महादेव मंदिर प्रांगण में मीणा समाज की धर्मशाला में मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बाल विवाह को रोकने की अपील की गई बैठक की अध्यक्षता मीणा समाज अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी महावीर मीणा शाहपुरा ने की। मीटिंग में मेवाड़ आम चोखला मीणा समाज के पंच पटेल एवं कार्यकारिणी के सदस्य एवं समस्त समाज बंधु उपस्थित हुए।अध्यक्ष महावीर मीणा ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि कम उम्र के बच्चे बच्चों की विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समाजजनों को बताया साथ ही कहा कि बाल विवाह समाज के लिए कलंक है जिसे सामूहिक रूप से प्रयास करके इसे मिटाना है और समाज जनों ने कहा कि बाल विवाह ना हो अगर फिर भी गुपचुप तरीके से बाल विवाह हो रहा तो मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज कार्यकारिणी को जानकारी दें। पदाधिकारियों मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज के पंच पटेल एवं समाज जनों ने सर्वसम्मति से मीणा समाज ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर लोहे की जंजीर लगाने का प्रस्ताव लिया है ताकि श्रद्धालुओं के पैर फिसल कर हादसे की आशंका से बचा जा सके। समाज जनों ने सहमति प्रदान की समाज हित में लिए गए सभी प्रस्तावो का अध्यक्ष मीणा ने अनुमोदन किया। कोषाध्यक्ष कालू मीणा ने हिसाब का लेखा-जोखा मीटिंग में प्रस्तुत किया। मीटिंग में अध्यक्ष महावीर मीणा शाहपुरा ,कोषाध्यक्ष कालू मीणा सचिव जमना मीणा, शंकर लाल मीणा,सांवरमल मीणा, शिवराज मीणा, कजोड़ मीणा, कैलाश मीणा,गोपाल मीणा,ब्रह्मा लाल मीणा,रामपाल मीणा, मोहन मीणा, उदय लाल मीणा,शंकर मीणा, देवीलाल मीणा, बालू मीणा, चंद्रा मीणा, मगना मीणा, मांगू मीणा, लक्ष्मण मीणा,हजारी मीणा,सहित मेवाड़ मीणा समाज के पंच पटेल कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।