भारतामाला किसानों के लिए बन चुकी है अभिशाप – सुरेन्द्र शर्मा

0
216
– तीन साल से अवॉर्ड पारित करवाने के लिए लटक रहे किसानों ने एनएचआई पर लगाए आरोप
हनुमानगढ़। 754 के किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष दलीप छिम्पा व प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को जिला कलक्टर को किसानों की जमीन का अवॉर्ड पारित करने की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि किसान पिछले तीन साल से ट्युबवेल, मकान आदि की सरंचना का अवार्ड पारित कर मुआवजा लेने के लिए प्रशासन के चक्कर काट रहे है परन्तु आज दिन तक भी सैकड़ों किसानों का अवॉर्ड पारित नही हुआ है। उन्होने कहा कि किसान के लिए एनएच 754 के भारतामाला अभिशाप बन चुकी है जो किसानों की जमीन का खाकर भी उसका मुआवजा नही दे रही। उन्होने कहा कि लगातार तीन साल से किसानों के करोड़ों रूपये का ब्याज एनएचआई खा रही है और किसान के हाथ आज तक खाली है। उन्होने कहा कि प्रशासन और एनएचआई के सुस्त रवैये के चलते किसानों में भारी रोष व्याप्त है। बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर एनएचआई के सुस्त रवैये की पूरी जानकारी देते हुए चेतावनी दी कि किसानों में एनएचआई के लिए भारी रोष व्याप्त है अगर आगामी पांच दिन में ऑवार्ड पारित करने की प्रक्रिया शुरू नही की गई और किसानों के खातों में पैसे नही आये तो किसान मजबूरन एनएचआई कार्यालय पर तालाबंदी कर काम बंद करवाने के लिए मजबूर होगे। इस मौके पर अध्यक्ष दलीप छिम्पा, प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, उग्रसैन भादू, नंदलाल लिम्बा, राजाराम चाहर, मोहन गोदारा, बीरबल दास, ईमीलाल मुण्डा, भूप जाट, सुखविन्द्र सिंह, भंवरलाल बिस्सु, वेद गोदारा, हुक्माराम स्वामी, मोहन जाखड़  सहित किसान शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।