68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां देश जश्न मना रहा था वहीं सुबह असम और मणिपुर में एक के बाद एक कई बम धामके हुए। असम में धमाकों की संख्या 6 थी, वहीं मणिपुर में दो धमाके हुए। मिली जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं मिली।
असम के डीजीपी मुकेश सहाय के मुताबिक, कम तीव्रता वाले 6 धमाके ऊपरी असम में किए गए। किसी भी समूहे ने अभी तक इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं, मणिपुर में भी दो बम धमाके हुए। पहला धमाका उत्तरी इंफाल के मंत्रीपुखरी में हुआ वहीं, दूसरा धमाका मणिपुर कॉलेज के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि धमाका असम के चराईदेव, शिवसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले में हुआ। डिब्रूगढ़ में विस्फोट चौकीढींगी परेड ग्राउंड से 500 मीटर दूर हुआ जहां एक आधिकारिक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इलाके में कड़ी सुरक्षा होने के चलते आतंकियों ने बम को एक चाय बागान के पास नाले में फेंक दिया था। चराईदेव जिले में धमाका ढोलबगान के पेट्रोल पंप के पास और बीहू बोर में हुआ। पड़ोसी जिले शिवसागर में लेंगीबोर और माजपंज में विस्फोट हुआ।
Two blasts in Imphal East, one in Mantripukhri and another near Manipur college.No casualties reported pic.twitter.com/5fCstI0WUf
— ANI (@ANI_news) 26 January 2017
पुलिस ने बताया कि तिनसुकिया जिले में दो आईडी धमाके हुए, एक सिसीमी गांव में एक खाली टंकी के पास और दूसरा सुकना पुखुरी इलाके के ढोला पुल के पास। संवेदनशील इलाकों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती और पुलिस की गश्त के साथ ही गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा कड़ी की गई थी।