धूमधाम से निकली ख्वाजा साहिब की भव्य शोभायात्रा, 5 र्म को सजेगा शुभ सालाना दीवान

0
251

हनुमानगढ़। जंक्शन के पीरखाना बाबा श्याम सिंह कॉलोनी के आज भव्य मूर्ति शोभायात्रा व ख्वाज साहिब की शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा पीरखाना बाबा श्याम सिंह कॉलोनी से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गंगानगर रोड़ पर स्थित नहर पर पहुचीवहा से पीरखाना में संम्पन होगी  । श्री पीरखाना एव मा भगवती सेवा समिति के सचिव मुकेश मित्तल ने बताया 2 मई सोमवार को प्रातः  9.15 बजे गद्दीदार बाबा परम आदरणीय स्व. हरबंस लाल जी गर्ग की श्री पीरखाना में  विधि विधान से मूर्ति स्थापना होगी ।इसी के तहत 5 मई को सायं 7 बजे 32 वां सालाना दीवान सजेगा । इसी दिन रोजे स्नान का समय प्रातः 8.15बजे व चद्दर चढाने का समय प्रातः 9.15 बजे रहेगा । उन्होने बताया कि उक्त आयोजन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के लगभग 25 से 30 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। उन्होने बताया कि उक्त सालाना दीवान श्री पीरखाना बाबा श्याम सिंह कालोनी के गद्दीदार बाबा श्री संदीप जी गर्ग डबवाली वाले व मुख्य सेवादार बाबा श्री सुरेश जी जैन टाऊन वालों की उपस्थिति मे होगा । उन्होंने समस्त शहरवासियों से अपील कि है कि उक्त कार्यक्रम में सपरिवार आकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करे। बाबा का लंगर अटूट बरतेगा। इस मौके पर पीरखाना एवं माँ भगवती सेवा समिति के संरक्षक सोम प्रकाश अग्रवाल, अमरनाथ सिंगला, भारत भूषण जिंदल, अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र पाल गर्ग ,उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार गोयल, सुरेश कुमार गर्ग, वेद भूषण सिंगला, सचिव मुकेश कुमार मित्तल, उप सचिव प्रवीण कुमार मित्तल, दिनेश कुमार गर्ग ,कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल व सदस्य दीपक सिंगला, रोहित गर्ग, दर्शन लाल ,कृष्ण जिंदल, पवन कुमार ,सचिन गर्ग ,सतपाल गर्ग,  विक्रम बंसल, ज्ञान चंद गोयल ,जगजीत सिंह, मोहित बलाडिया, ललित कुमार, ललित गर्ग, सुशील कुमार ,तरसेम बंसल, साहिल जिंदल ,सुमित गर्ग ,देवांश, लखबीर सिंह ,सौरभ जिंदल आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।