5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई विटामिन ए

0
282

हनुमानगढ़। विटामिन ए की कमी के कारण बच्चों पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए महिला व बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा व स्वस्थ्य विभाग की ओर से 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है। शनिवार को टाउन आंगनबाड़ी केंद्र 13-11 एचएमएच में 20 से अधिक बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाई। महिला पर्यवेक्षक पुष्पा रानी ने बताया कि उक्त अभियान 30 अप्रेल से 30 मई तक विटामिन ए कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया गया है। विभाग की ओर से प्रति वर्ष दो बार बच्चों को विटामिन ए खुराक पिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि  विटामिन ए की खुराक पिलाने से बच्चो में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सरकार द्वारा विशेष अभियान के माध्यम से बच्चो को यह दवा पिलाई जा रही है जिसमे आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर विटामिन ए की खुराक के लिए बच्चों की पहचान कर ड्यू लिस्ट तैयार कर रही है। इस मौके पर कार्यकर्ता आनंद कवर, सहायिका मीरा कौर, आशा, भागवंती देवी का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।