बाल न खराब है इसलिये हैलमेट से परहेज न करे युवा – अनिल चिन्दा

0
106

हनुमानगढ़। बच्चा अपनी जिद के आगे अपने माता पिता को झुका सकता है इसलिए बच्चों को अपने माता पिता संबंधियों की सुरक्षा की जिंद करनी होगी नाकि नाबालिक उम्र में दुपहिया वाहन लेने की। आज देखा जाता है कि बच्चों की नाबालिक उम्र में दुपहिया वाहन लेकर देने की जिंद के आगे माता पिता झुक जाते है और बच्चे अपनी नासमझी और यातायात नियमों की पूरी जानकारी न होने के कारण दुर्घटना में घायल हो जाते है जिसका पछतावा सारी उम्र माता पिता को रहता है इसलिए बच्चे मातापिता की सुरक्षा की जिंद करे वह बेहतर है। यह बात कही यातायात थाना अधिकारी अनिल चिन्दा ने कॉन्सेप्ट क्लासेज में आयोजित विद्यार्थी सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यशाला में। चिन्दा ने कहा कि बच्चे जवानी के जोश में अपना होश खो बैठते है और बाल न खराब हो इसलिये बिना हैलमेट के दुपहिया वाहन को हवाई जहाज की रफतार पर भगाने पर जोर देते है और हादसा होने पर सिर पर चोट लगने से गंभीर घायल हो जाते है। उन्होने कहा कि हैलमेट अपका सुरक्षा कवच है, बाल कटने पर दुबारा आ जायेगे परन्तु सिर की चोट आपकी जान भी ले सकती है और सारी उम्र के लिए आपकों कोमा में भी ले जा सकती है इसलिए हेलमेट के साथ किसी तरह का समझौता न करे। संस्था के संचालक सतनाम सिंह खोसा ने यातायात थाना द्वारा चलाये गये उक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस पखवाड़े से युवाओं में जागरूकता आयेगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। इस मौक़े आयोजित विभिन्न प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थी मनन पारीक , सूर्यांश बिशनोई , करन गर्ग , दीक्षांत , विभूति। नारंग , गुरुअंशवीर सिंह , वंशवर्धन जिंदल को यातायात थाना अधिकारी अनिल चिन्दा द्वारा सम्मानित किया गया। सेंटर हेड ललित भटेजा एवं अकैडमिक हेड श्रवण यादव ने अनिल चिन्दा व उनकी सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूनम कुमावत , जगमीत सिंह , तलविंदर सिंह, जयकिशन , यशोदा कँवर, कुसुम कँवर आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।