ऑल राजस्थान पीएचईडी कॉन्टैक्टर युनियन ने की समस्याओं के निराकरण की मांग, सौंपा ज्ञापन

0
190

हनुमानगढ़। ऑल राजस्थान पीएचईडी कॉन्टैक्टर युनियन द्वारा बुधवार को जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को जल जीवन मिशन जेजेएम एवं अन्य पेयजल कार्याे को उच्चतर गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण हो, इसके लिए संवेदकों की न्यायसंगत मांगों एवं समस्याओं को पर सकारात्मक विचार कर निस्तारण करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार प्रदेश के शहरी दोनों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर-घर पानी पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। जल जीवन मिलन जैसी महात्वाकांक्षी योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार से ज्यादा पेयजल योजनाओं के कार्य प्रगतिरत होने के साथ ही हजारो कार्यों की निविदाएं प्रक्रियाधीन है । बाजार में स्टील, सीमेंट, कंकरीट के साथ ही डीआई पाइपो, एचडीपीई पाइयों, मोटर पंपसैट सहित सभी स्टील के आइटमों की दरो में लगातार असामान्य बढोतरी हो रही है। बाजार में डीजल पेट्रोल से लेकर लेबर रेट में भी काफी बढोतरी हो रही है। ऐसी तमाम विषम परिस्थितियों में भी प्रदेश का संवेदक योजनाओं को समय पर पूरा करने में भरसक प्रयास कर रहा है। बाजार में बढ़ती मंहगाई की मार के साथ विभागीय प्रक्रियाओं की मार के चलते प्रदेश के जलदाय विभाग का संवेदक चक्की के दो पाट के बीच पीस रहा है। उन्होने ज्ञापन देकर सभी विभागों में सरकार के नियमानुसार 50 लाख से अधिक के कार्य पर प्राईस ईसकेलेशन देने, खेतों में खड़ी फसल होने के कारण अधिकाशत पाईप लाईन का कार्य नही हो पा रहा है जिसके मद्देनजर सभी कायो की अवधी कम से कम दोगुणा बढ़ाने, एफएचटीसी से संबंधित सामान का मेटिरियल सप्लाई पर भुगतान होना चाहिए जैसा कि अन्य पाईप, पम्प व वालव  की खरीद पर देय है, मुख्य अभियंता तकनीकी द्वारा जारी 24.08.2021 का सर्कुलर जो कि स्वच्छ उच्च जलाश के लिए विभागीय डिजायन डाईग के आदेश जारी किया है उसे स्थाई रूप से हटाया जाये क्योकि परिपत्र के अनुसार लागत में बढ़ोत्तरी हो रही है उका भुगतान का कोई प्रावधान नही लिया है सहित अन्य मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ ने ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि अगर उक्त मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं किया गया तो पीएचइडी के सारे कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिए जाएंगे और साथ ही नहर बंदी में हैंडपंप रिपेयर, शहरी पाइप लीकेज रिपेयर सहित अन्य कार्य पूर्ण रुप से बंद कर दिए जाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह भाटी, मोहम्मद इस्ताक भाटी, श्योकत खान, सतवीर गिल, बनवारी जाखड़, अमरजीत सहारण, पवन कुलडिया, भरत तंवर, अमित गोयल, अरविन्द सोनी, याकुब टाक, चन्द्रमोहन तंवर व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।