हनुमानगढ़। यातायात थाना हनुमानगढ़ द्वारा चलाये गये विद्यार्थी सुरक्षा पखवाड़ा के तहत बुधवार को टाउन के केजी पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा ने कहा कि पूरे देश में राजस्थान दुर्घटना के मामले में पाचवें शिखर पर है क्योकि यहां दुर्घटनाएं सबसे अधिक होती है और लोग यातायात नियमों की अवेहलना सरेआम करते है। उन्होने कहा कि यातायात नियम हमारी सुरक्षा के लिए बने है परन्तु लोग इसे बोझ समझे बैठे है। यातायत नियम हमें दुपहिया वाहन पर हैलमेट लगाना, कार चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, नियमित गति से वाहन चलाने सहित अन्य सुरक्षा के लिए प्रतिबंधित करते है परन्तु आमजन अपनी सुरक्षा से खुद खिलवाड़ कर रहा है। उन्होने कहा कि इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य यहीं है कि बच्चे खुद अपने माता पिता अभिभावक, परिचितों को घर से निकलते समय यातायात नियमों की पालना के लिए टोकते रहे। उन्होने कहा कि बड़े सदैव बच्चों की बातों को मानते है और अगर बच्चे अपने माता पिता को हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य नियमों के बारे में जागरूक होकर टोकेगे तो इस पखवाड़े का चलाने का उद्देश्य साकार होगा। विद्यालय संस्थापक अशोक सुथार ने बताया कि यातायात थाना में कार्य कर रहे पीरूमल भी केजी स्कूल के विद्यार्थी है और आज यह अपनी मेहनत और लग्न के कारण यातायात थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत है। उन्होने बच्चों को पीरूमल से प्रेरणा लेकर जिन्दगी में कभी हार न मानते हुए अपने लक्ष्य को तय कर निरन्तर उसी और कार्य करने की अपील की। इस मौके पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में होनहार छात्र भारत खत्री, निशु कवर, पारुल सोनी, गौरव सुखीजा, मुस्कान खान आदि को यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक अशोक सुथार व प्रबंध निदेशक डिंपल सुथार ने यातायात थाना अधिकारी अनिल चिन्दा का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।