संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा कस्बे में असमय विद्युत कटौती से परेशान नागरिकों ने जल उपभोक्ता संरक्षण समिति के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसे तहसील के कर्मचारियों ने लिया ज्ञापन के समय उपखंड अधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार कोई नहीं था दूरभाष पर बात करने के पश्चात तहसील के कर्मचारियों ने ज्ञापन की कॉपी ली जानकारी के अनुसार जल उपभोक्ता संगम समिति के अध्यक्ष हनुमान धाकड़ ने बताया कि राज्य सरकार एवं विद्युत विभाग द्वारा बिजली के संकट के कारण विद्युत कटौती का निर्णय लिया गया लेकिन इसका जो समय है वह विद्यार्थियों नागरिकों एवं धर्म के लिए प्रतिकूल है प्रातः 6:30 से 7:30 का समय विद्यार्थियों के पढ़ने का है एवं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है जिससे विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर है शाम को 7:00 से 8:00 बजे का समय भगवान की पूजा आरती का है एवं इस समय अंधेरा हो जाता है जिससे परेशानी हो रही है ज्ञापन के माध्यम से सरकार से निवेदन किया गया है कि समय में परिवर्तन कर आमजन को लाभ पहुंचाया जाए एवं चेतावनी देते हुए बताया कि अगर सरकार एवं बिजली बोर्ड ने समय परिवर्तन नहीं हुआ तो जनहित में आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देते समय
जल उपभोक्ता संगम उम्मेद सागर सिंचाई परियोजना अध्यक्ष हनुमान धाकड़ , सह जिला संयोजक विश्व हिंदू परिषद कैलाश धाकड़, पार्षद स्वराज सिंह ,जन अधिकार मंच जिलाध्यक्ष प्रवीण सोनी गौ भक्त नारायण कुमावत शंकर गुर्जर (फामर्ड़ा)मिट्ठल शर्मा ,विनोद गुर्जर ,सांवर सांवर खारोल, सुनील पॉन्ड्रिक , हिंदू जागरण मंच नगर महामंत्री उदय लाल धाकड़ , छोटू , बसंत वैष्णव युवराज सिंह ,लादू भील, रामपाल शर्मा आदि कार्यकर्ता ने सरकार विरोधी नारे लगाए गौरतलब है कि विद्युत कटौती के समय को लेकर जनता में आक्रोश था ज्ञापन के लिए आम जनों से अपील सोशल मीडिया पर की जा रही थी लेकिन ज्ञापन के समय कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं होना चर्चा का विषय रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।