हनुमानगढ़। आम जन नीति पार्टी के द्वारा मंगलवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री पंजाब सरकार को पीने के साफ पानी व किसानों को पूरा पानी देने व मुख्यमंत्री राजस्थान को तेल डीजल व महंगाई की कीमतों पर अंकुश लगाने के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार खन्ना के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान को हक का साफा पीने का पानी राजस्थान को मिलना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश खन्ना ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर गलत नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा राजस्थान की आवाम को भुगतना पड़ रहा है। गंदे नालों का सीवरेज व कारखानों का दूषित केमिकलयुक्त पानी राजस्थान की नहरों में डाला जा रहा है जाकि पंजाब से आ रहा है। जिसके कारण राजस्थान की आवाम गंदा पानी पीने को मजबूर है जिससे राजस्थान के कैंसर जैसी भयानक बीमारियों से राजस्थान की आवाम ग्रस्त है। उन्होने पंजाब सरकार से पंजाब से आ रहा दूषित पानी को रोकने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर यह दूषित पानी पर रोक नही लगती है तो पार्टी कार्यकर्ता आन्दोलन करने को मजबूर होगे। इसी के साथ साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर रोजाना बढ़ रहे तेल, डीजल, पेट्रोल की कीमतों पर अंकुश लगाने व राजस्थान सरकार अपने हिस्से का वेट घटाकर प्रदेश की जनता को राहत देने की मांग की है जिससे कि राजस्थान की आवाम को राहत मिल सके। इस मौके पर एडवोकेट कुलदीप औलख, राजकुमार निनानिया, विशाल कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।