तूड़ी का सरकारी रेट निर्धारित करने व अवैध स्टॉक रखने वालों पर कार्यवाही की मांग

0
313

हनुमानगढ़। विभिन्न पशुपालकों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर तूड़ी के सरकारी रेट निर्धारित करने, तूड़ी के जिले से बाहर निर्यात करने पर पाबंदी लगाने व अवैध तूड़ी के स्टॉक करने वाली खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पशुचारा तुड़ी के रेट आसमान छू रहे है जिससे पशुपालकों द्वारा पशुओं के लिए पशुचारा उपलब्ध करवाना बेहद मुश्किल हो गया है। जिले में तूड़ी का रेट आसमान छूने से तूड़ी यहां से बाहर के जिलों में जा रही है और तूड़ी व्यापारियों द्वारा तूड़ी का स्टॉक करने से पशुचारा का संकट जिले में पैदा हो रहा है जिससे रेट भी अधिक हो रहे है। पशुपालकों की दयनीय स्थिति हो रही है और साथ ही नकली दूध की बिक्री धड़ल्ले से होने के कारण पशुपालकों को अपने दूध का उचित मूल्य भी मिल पा रहा है। पशुपालकों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर तूड़ी का सरकारी रेट निर्धारित करने व अवैध तूड़ी का स्टॉक रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । इस मौके पर सुमित पूनिया , मेनपाल स्वामी, बजरंग भाटी , संदीप सारस्वत , विकास कुलड़िया , जितेंद्र चाय़ल, वेद प्रकाश पांडे , महेंद्र भाट, विष्णु शर्मा , इसरी , राजवीर भाट , महेंद्र पंडित सहित अन्य पशुपालक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।