पृथ्वी दिवस पर जिले भर किया पौधारोपण

0
227

हनुमानगढ़। पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को वन विभाग द्वारा वन विभाग कार्यालय में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व एडीजे संदीप कौर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपवन संरक्षक अधिकारी करण सिंह काजला ने की। कार्यक्रम के तहत जिला उप वन संरक्षक कार्यालय में लगभग 25 पौधों का  पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। एडीजे संदीप कौर ने बताया कि पर्यावरण को प्रभावित करने में एक प्रमुख कारक प्रदूषण है। इससे उबरने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण की जरूरत है। साल में एक व्यक्ति को कम से कम 25 पौधे अवश्य लगाने चाहिए।  उप वन संरक्षक अधिकारी करण सिंह काजला ने पौधरोपण का मुख्य उदेश्य बताते हुए कहा कि पौधरोपण कर पर्यावरण व वनो का संरक्षण किया जा सकता है। वन विभाग द्वारा जारी विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से आमजन में पर्यावरण तथा जंगलो के संरक्षण का सन्देश पहुचना हैै ताकि हर व्यक्ति अपने जीवन में पौधरोपण करे और दुसरो को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करे जिससे हम सभी मिलकर पर्यावरण के संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के औषधि पौधे घर-घर निशुल्क वितरित करवाए जा रहे हैं आमजन को उनकी सार्थकता समझने की आवश्यकता है जिससे कि प्रकृति का संतुलन बना रहे। इस मौके पर एसीएफ राजीव गुप्ता, लेखा अधिकारी दिनेश कुमार, सहायक वनपाल जीवराज सिंह, रावतसर क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर मील, वरिष्ठ सहायक अंकित यादव, विजय कुमार, धर्मपाल कस्वा,हरिंदर सिंह, विनोद कुमार, मोहम्मद वसीम वनपाल, मनीष, चंदन ,रतनपाल, महेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।