सड़क दुर्घटना में घायल हुए पत्रकार जीनगर के जाने हालात : डॉक्टर से की मुलाकात

0
169

संवाददाता शाहपुरा। सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवा पत्रकार राजेश जीनगर के स्वास्थ्य को लेकर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरड़िया, अशोक शर्मा सहित जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शहजाद खान, राजस्थान पत्रकार संघ जार के जिला अध्यक्ष प्रकाश चपलोत, भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राठी, राजेंद्र शर्मा गौरव रक्षक ने आज एक निजी अस्पताल पहुंचकर पत्रकार जीनगर के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी प्राप्त की जीनगर ने बताया कि 3 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में उनके दाएं कुले की एक हड्डी फैक्चर हो गई जिसका सफलतम इलाज नाथावत ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में डॉक्टर नाथावत द्वारा कर दिया गया है और अब उन्हें लगभग 3 महीने बेड रेस्ट पर रहना पड़ेगा । कुशल क्षेम के लिए उपस्थित सभी पत्रकारों ने जीनगर को जरूरत के मुताबिक हर तरह की मदद का भरोसा जताया और बाद में सभी पत्रकार साथीगण हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर कुलदीप नाथावत से मिले और अब तक किए गए उपचार की जानकारी ली डॉक्टर नाथावत ने बताया कि फ्रैक्चर बहुत ही जटिल था मगर ढाई घंटे के प्रयासों से ऑपरेशन सफल रहा उपचार को लेकर समस्त खर्चे की पूर्ण जानकारी ली गई और भुगतान व्यवस्था को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई अंत में डॉक्टर नाथावत ने इलाज में पूर्ण मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का आश्वासन दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।