मदरसा में विकास कार्यो का जनप्रतिनिधियों ने किया लोकर्पण

0
227

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत केजीएन शिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा संचालित मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज में तीन कमरे मय बरामदा, रसोई व स्टोर आदि भवन का लोकार्पण बुधवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, समाजसेवी एडवोकेट मोहम्मद मुस्ताक जोईया, शिक्षण समिति अध्यक्ष मोहम्मद जमान जोइया, सचिव अरशद अली जोईया, मुख्य कार्यकारी मुजफ्फर अली जोईया एडवोकेट सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।  विधायक चौधरी विनोद कुमार ने बताया कि सरकार व प्रशासन निरन्तर विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अनेकों योजनाएं चला रहा है जिसके तहत   मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत उक्त कमरों व बरामदे का निर्माण करवाया गया है। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही परेशानियों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जायेगा जिससे कि अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा से जुड़ सके।  समित्ति सदस्य शब्बीर मोहम्मद जोईया ने बताया कि उक्त भवन पच्चीस लाख रूपये की लागत से करवाया गया है। उन्होने बताया कि उक्त भवन के निर्माण से बच्चों को शिक्षा में बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी और शिक्षा का विस्तार होगा। संस्था के मुख्य कार्यकारी मुजफ्फर अली जोइया ने बताया कि मदरसा भवन पूर्व में पुराना हो जाने के कारण नये भवन निर्माण के लिए मदरसा को मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत पच्चीस लाख की वितीय स्वीकृति जारी हुई जिसको जारी करवाने में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमर सिंह ढाका की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्य कार्यकारी जोईया ने बताया कि इस मदरसा भवन के लिए भूखण्ड का एक भाग संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर ताज मुहम्मद द्वारा दान में दिया गया है इस मदरसा की विशेष बात ये है कि मदरसे द्वारा खुनजा में बसे कुनबे के लोग आपस मे पैसा इकठ्ठा कर के चला रहे है आज तक संस्था द्वारा  कही भी चंदा मांगने के लिए सफीर नही भेजे गए है।  मदरसा में सभी वर्ग के बच्चों को पांच भाषाओं में शिक्षा प्रदान की जा रही है आगे भी संस्था को उच्च शिक्षा के स्तर पर लाने का प्रयास किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए उक्त मदरसे में डिजिटल क्लासेज की भी सुविधा का शुभारंभ चौधरी विनोद कुमार व नगरपरिषद चेयरमैन गणेशराज बंसल द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया।  कार्यक्रम के प्रारम्भ में मदरसा के बच्चों द्वारा विधायक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष अशफाक हुसैन, हाफ़िज़ अताउर्रहमान मिस्बाही, मौलबी गुलाम किबरिया ,   मोहम्मद हुसैन ,पार्षद अब्दुल हाफ़िज़, पार्षद मनोज बड़सीवाल , नसवानीया कॉन्ट्रैक्टर के इमरान खान ,एडवोकेट  शहजाद हुसैन ,इरशाद हुसैन, दो जे आर के नहर अध्यक्ष अकबर खान, यूसफ़ नेता, अफजल हुसैन, अलादीन भट्टी, अकरम खान मन्नू ट्रेडर्स,अनीस खान, मदरसा प्रधानाध्यपिका अंजू नागपाल, डॉक्टर नजमा खातुन, अध्यापिका इशरत खातुन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में समित्ति द्वारा आये हुए अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई एवं समित्ति अध्यक्ष मोहम्मद जमान ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।