हनुमानगढ़ का विजयपाल टैलेन्ट प्लस में दिखायेगा अपनी प्रतिभा

0
156

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में अनेकों प्रतिभाएं छुपी है बस आवश्यकता है उन्हे सही मार्गदर्शन और उचित मंच देने की। ऐसी ही एक प्रतिभा जस्स विकास जो बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में अध्ययनरत है। जस्स विकास ने टैलेंट प्लस में अपनी सिंगिंग की प्रतिभा दिखाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और पूरे देश में से टॉप 200 में अपना स्थान पक्का किया। जस्स विकास ने बताया कि दिल्ली में हुए ऑडिशन में हजारो प्रतिभागियों में उन्होंने अपना स्थान मजबूत किया है। टैलेंट प्लस एक विख्यात टीवी शो है जिसमें पूरे देश में कुछ हटकर और अलग सा करने वाली प्रतिभाओं को चुना जाता है। उन्होने बताया कि 20 अप्रैल के बाद उनका बोम्बे में फाईनल ऑडिशन है जिसमें निर्णायक मण्डल में बॉलीवुड़ कोरियोग्राफर  सुशांत पुजारी (सुशी) सहित अन्य बॉलीवुड के जज मौजूद होगे, जिसमें टॉप 10 सिलेक्टर किये जायेगे। उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को दिया है। उन्होने कहा कि माता पिता और गुरुजनों के प्रोत्साहन से वह इस मुकाम पर पहुच पाये है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।