भोर तक चला घाटी के बालाजी सम्मेलन

0
121

संवाददाता शाहपुरा। भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घाटी के बालाजी बनेड़ा में चल रहे 15 दिवसीय हनुमान प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम में कल अंतिम कड़ी में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक मंहत देवादास जी महाराज के परम सानिध्य में आयोजित कविसम्मेलन में आमंत्रित कवियों ने एक से बढ़़कर एक प्रस्तुति एवं मनोरंजन से श्रोताओं को रात्रि तीन बजे तक बांधे रखा। कार्यक्रम के सूत्रधार कवि दिनेश बंटी ने सभी कवियों का स्वागत एवं परिचय करवाया। जोधपुर से आई कवियित्री आयुषी राखेचा ने माँ शारदे की आराधना वीणा वादिनी मात हमारी आनपड़ी में शरण तुम्हारी सुनाते ही कार्यक्रम को शानदार शुरूआत दी। प्रथम कवि के रूप में आए मावली के लाफ्टर फेम कवि एवं टीवी आर्टिस्ट मनोज गुर्जर ने अपनी हास्य बातों से गुदगुदाते हुए मेवाड़ी बोली में अपनी रचना आजकालां देश की हालतां घणी खराब होगी, राजनीति बना हीजी राब होगी, वोटर एलामेला फररिया एवं गदेड़ा चुनाव लड़रिया सुना कर कविसम्मेलन को हास्य के वातावरण में सराबोर कर दिया। उसके पश्चात महेश ओझा ने सिस्टम पर करारा व्यंग्य कविता पढ़ते हुए लोगों को भरपूरी दाद पाई। नाथद्वारा के गीतकार लोकेश महाकाली ने पहले-पहले प्यार की वो बहार याद है, मुझको अपने बचपन का प्यार याद है एवं सिचवेशन पाईट्री का प्रयोग करते हुए विवाह प्रस्ताव पर प्रसिद्ध कवियों की मिमिक्री का अनूठा मिश्रण कर श्रोताओं को आनन्दित कर दिया। कवियित्रि आयुषी राखेचा ने मोबाईल की लत पर गीत वाट्स चेट करे, एवं बलम म्हारो खाबो को शाकीन जैसे गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। लाफ्टर चैम्पियन पं. सुनील व्यास ने एक घन्टे तक लोगों को लगातार गुदगुदाया उन्होंने उसके पश्चात अपनी रचना वो बचपन के भी क्या दिन थे से बचपन की भूली-बिसरी यादों का सजीव चित्रण कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। राजकुमार बादल ने क्रिकेट की भाषा में बेटी को सीख एवं संस्कारों से सुज्जित गीत बाजण लागया मंगल्या ढोल, कब क्यूं माथो फोड़े छे तथा गठजोड़ा री गांठा जुड़ बा म आवै जोर एक फैरो ओर लाड़़ी एक फैरो ओर जैसे गीतों को बढ़कर कार्यक्रम को ऊंचाईयां प्रदान की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।