विधायक सांखला क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

0
382

संवाददाता शाहपुरा। आसींद- हुरड़ा विधायक जबर सिंह सांखला ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को दिए गए ज्ञापन की समय अवधि 7 दिवस पूर्ण होने पर उपखंड कार्यालय के बाहर क्षेत्र की जनता के साथ धरने पर बैठे व मांगे पूरी नहीं होने तक विधायक सांखला अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर ने बताया कि सोमवार को क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया। जिसमें आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र की हजारों की संख्या में आमजन धरने में सम्मिलित हुवे। धरने पर भाजपा के जिला एवं विधानसभा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय विधायक सांखला ने विधानसभा आसींद हुरड़ा की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर राज्य सरकार तथा विधानसभा सत्र में क्षेत्र की जन समस्याओं को पटक पर रखकर समस्या से अवगत करा चुके हैं तथा जिला प्रशासन को भी विगत 11 अप्रैल को जिला कलेक्टर महोदय से वार्ता कर डीएमफटी फंड से क्षेत्र की समस्याओं के निदान की मांग कर चुके हैं । प्रशासन ने डीएमएफटी फंड के स्वीकृत कार्यो का भी कोई समाधान नहीं किया है । इस बात को लेकर 18 अप्रैल को आसींद उपखंड कार्यालय के बाहर विधायक सांखला धरने पर क्षेत्र की मुख्य मांगों को मनवाने के लिए  बैठे है। उन्होंने सरकार खुली चेतावनी देते हुए कहा कि मैं अपने निर्णय पर अडिग हुं। चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो जनता के हित में जनता की वाजिब मांगों को लेकर अगर मुझे पत्नी एवं बच्चो सहित परिवार के साथ धरने पर बैठना पड़ा तो भी बैठूंगा। धरने कार्यक्रम को भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार जनविरोधी सरकार है यह सरकार केवल व्यक्ति विशेष समुदाय को खुश करने के लिए कार्य कर रही है तथा इनके प्रशासनिक अधिकारी इन के दबाव में आकर उनके कहे अनुसार कार्य कर रहे हैं जिससे क्षेत्र की जनता काफी परेशानियों एवं भेदभाव किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी। पालिका चेयरमैन देवीलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के साथ युवाओं के साथ महिलाओं के साथ भेद भाव क्या है एवं केवल जुमला दिखाने का कार्य किया है। धरने को जिला उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह चुण्डावत, जिला मंत्री गोपाल सिंह चुण्डावत, भाजपा नगर अध्यक्ष सत्य नारायण छिपा, सरेडी मंडल अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा, गुलाबपुरा मंडल अध्यक्ष सांवर नाथ योगी, एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत , पुर्व जिला प्रमुख रामचन्द्र सेन, पुर्व प्रधान चन्दवीर सिंह, जिला परिषद सदस्य अशोक तलाईच, रामलाल खटीक, पुर्व जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह चुण्डावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान प्रेम नाथ जोगी, सम्पत साहू, संगीता त्रिपाठी समस्त सरपंचगण , पंचायत समिति सदस्य, पार्षद गण , पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।