दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यलय को एक मेल के साथ अरविंद केजरीवाल को मारने की धमकी दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के गृहमंत्रालय ने ई-मेल के साथ मामले की शिकायत को दिल्ली पुलिस मुख्यालय भेजकर मामले की जांच की मांग कर कार्रवाई करने की मांग की है।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय को गुमनाम पहचान से ई मेल भेजा गया, जिसमें धमकी देने वाले ने अपनी पहचान जाहिर नहीं की है। इसके पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शिरकत करने के बाद अरविंद केजरीवाल आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए पंजाब रवाना हो जाएंगे।ऐसे में एजेसिंयों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती हो सकती है।
दिल्ली में हमला करेंगे पाकिस्तानी आतंकी
वहींगणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली हाई अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले कुछ आतंकी संगठन दिल्ली में हमले की प्लानिंग कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि इसके लिए वे लोग अफगानिस्तान की आईडी लेकर दिल्ली में दाखिल हो सकते हैं या फिर हो गए होंगे। NDTV की खबर के मुताबिक, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की तरफ से दिल्ली पुलिस को निगरानी कड़ी करने के निर्देश मिल चुके हैं। SPG के जवान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और देश के बाकी सभी बड़े नेताओं की सुरक्षा में लगे होते हैं।
- चुनाव 2017: बेटी-ब्यूटी कमेंट पर भड़की प्रियंका गांधी, जवाब में कहा- यही है आपकी मानसिकता
- आसा राम और नारायण साईं की पार्टी भी चुनाव मैदान में