गेहू की सरकारी खरीद ऑफलाईन करने व जनआधार व गिरदावरी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग

0
251

व्यापारियों ने मंत्री खाचरियावास को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।
 जिले के व्यापारियों के सयुक्त प्रतिनिधि मंडल खाध्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जयपुर में मिला और समर्थन मूल्य पर एफसीआई द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तथा जनआधार कार्ड एवं गिरदावरी की अनिवार्यता लागू होने के सम्बन्ध में मुलाकात की और खरीद के दौरान आ रही समस्यों से अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल में फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन संस्था हनुमानगढ़ टाउन के अध्यक्ष सन्तराम जिन्दल, कोषाध्यक्ष सन्नी जुनेजा तथा व्यापार संघ संस्था हनुमानगढ़ टाउन के अध्यक्ष राजकुमार सोडा एवं सुरजीत सिंह चट्ठा, रवि सेखों, भूपेन्द्र सिंह सेखों, टिब्बी व्यापार मंडल के पदाधिकारी तथा व्यापार मण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष व हनुमानगढ़ जिला खाध्य व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष प्यारेलाल बंसल एवं व्यापार मण्डल सचिव तरुण कौशल, फुडग्रेन व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अनिल बंसल शामिल थे। मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को बताया कि गेहूं की फसल विक्रय करने के लिए एफसीआई द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता को समाप्त किया जाकर पूर्व में चली आ रही ऑफलाइन गेहूं खरीद किसान के पहचान पत्र, बैंक खाता की कॉपी तथा जमाबन्दी के द्वारा ही किया जावे जिससे सरकार द्वारा लागू समर्थन मूल्य का लाभ किसान को मिल सके। अभी तक हनुमानगढ़ टाउन तथा जंक्शन तथा टिब्बी मंडी में समर्थन मूल्य पर एफसीआई द्वारा गेहूं खरीद शून्य है । प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा व्यापारिओं के प्रतिनिधि मण्डल को आगामी दो से तीन दिन में उक्त आ रही समस्या का निराकरण कर दिए जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त व्यापारिओं का प्रतिनिधि मंडल माननीय आशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के निजी सचिव से भी मिला तथा अपनी समस्याओ जनाधार कार्ड की अनिवार्यता , गिरदावरी पर्ची नही मिलना ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता को समाप्त किया जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय से दूरभाष पर अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उक्त समस्या को हल किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।