हनुमानगढ़। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर गुरूवार को जंक्शन अरिहंत भवन में प्रवचन समारोह का आयोजन किया गया। प्रवचन में संथारा साधिका गुरूणी मैय्या श्रीस्वर्णकांता जी महाराज व साधिका गुरूणी मैय्या राजकुमारी जी महाराज की सुशिष्या तप चन्द्रिका महासाध्वी गुरूण मैय्या श्री रक्षा जी महाराज, संघ सेतु मधुर भाषिणी स्थानक प्रेरिका महासाध्वी गुरूणी मैय्या श्रीश्रुति जी महाराज, सेवाभारी महासाध्वी श्री तारामणि जी महाराज, प्रेरणा पुंज महासाध्वी श्री रजनी जी महाराज, मधुवक्ता महासाध्वी श्री पुजा जी महाराज, महसाध्वी श्रीहितिका जी महाराज, सेवाभारी महासाध्वी श्रीनिधिका जी महाराज, नवदीक्षिता महासाध्वी श्री पुष्पचुला जी महाराज ठाणे 8 ने भगवान महावीर स्वामी की महिमा गुणगान किया। कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि विधायक धर्मपत्नी विजया चौधरी, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, आंचलिक समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठारी, बहादुरचंद जैन, प्रकाश जैन, राजेन्द्र बैद व अन्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूवात की। कार्यक्रम के दौरान साध्वी जी महाराज ने कहा कि महावीर स्वामी ने जीयो और जीने दो तथा अहिंसा परमो धर्म के मुख्य उपदेश के आधार पर आत्म कल्याण की राह बताई। अहिंसा के अग्रदूत महावीर स्वामी बचपन से ही अपने आचरण में अहिंसा को अपनाया था। अहिंसा के माध्यम से बड़ी से बड़ी सफलता को प्राप्त की जा सकती है। भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर पर जैन समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह प्रकाश जैन ने एसएस जैन भवन के लिए भूमि देने की व साथ ही 11 लाख रुपये भवन के निर्माण के लिए देने की घोषणा की। उपस्थित जैन समाज के लोगों ने भामाशाह प्रकाश जैन की उक्त घोषणा पर उनका अभिनंदन किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।