संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की 131वी जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान के निर्माता एवं दलित पिछड़े के मसीहा राष्ट्रीय एकता व अखंडता ज्ञान के प्रतीक भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर का जन्मोत्सव अंबेडकर के जयकारों के साथ नीली पताका लहराते हुए जैसे आकाश धरती पर उतर आया सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महलों के चौक बालाजी की छतरी चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर बाघा बावडी पुराना टॉकीज चमना बावड़ी कुंड के त्रिमूर्ति चौराहा सब्जी मंडी रामनिवास धाम भीलवाड़ा रोड होते हुए उपखंड कार्यालय के बाहर अंबेडकर पार्क पर संपन्न हुई अंबेडकर रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता की वाहन रैली एवं ऊंट घोड़े गाजे-बाजे के साथ नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा होते हुए रेली का स्वागत किया गया अंबेडकर की प्रतिमा पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया एवं स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को दुपट्टा पहनाकर माला तिलक लगाकर अंबेडकर की तस्वीर भेंट की गई।कम्पौण्डर कैलाश कोली ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में सतीश घुसर,राजकुमार बैरवा, गोपीलाल रेगर, राधेश्याम जीनगर, हमीद खॉ, सांवरलाल,रेगर,सत्यनारायण खटीक, पुष्पेन्द्र घुसर,देबीलाल बैरवा, हरदेव बैरवा, सीताराम खटीक धारा सिंह मीणा भोजाराम मेघवंशी, मोहनलाल रेगर,मनीष आरटीया, सुरेश घुसर अनिल घुसर,राजेश सोलंकी, राजेश खटीक, भोजाराम मेघवंशी आदि ने विचार प्रकट किये।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।