हनुमानगढ़ में बने वांशिग लाईन, संघर्ष समिति ने केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
133

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ रेल्वे वांशिग लाईन निर्माण संघर्ष समिति ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को हनुमानगढ़ जंक्शन रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में रेल्वे वाशिंग लाईन का निर्माण करवाने बाबत संयोजक गौरव जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन रेल्वे स्टेशन बीकानेर मण्डल का पूर्वी दिशा में बड़ा ही महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन है। जिसकी सीमा बठिण्डा जंक्शन की तरफ उत्तर रेलवे जोन से लगती है। हनुमानगढ़ जंक्शन रेल्वे स्टेशन भागौलिक दृष्टि से रेल्वे वाशिंग लाईन बनाने हेतु बहुत ही उत्तम स्थान है। हनुमानगढ़ रेल्वे स्टेशन में जहां एक तरफ बड़ी मात्रा में रेलवे की भूमि उपलब्ध है। साथ ही साथ हनुमानगढ़ जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर पानी भी भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। पूर्व में आमान परिवर्तन (मोटर गेज से ब्रॉड गेज) से पूर्व हनुमानगढ़ जंक्शन में छोटी लाईन की वाशिंग लाईन थी। जहां छोटी लाईन की गाड़ियों की धुलाई का कार्य सुचारू रूप से होता भी था परन्तु आमान परिवर्तन के बाद छोटी लाईन की गाड़ियां बन्द होने पर उस वाशिंग लाईन को यहां से हटा दिया गया। पूर्व में भी शहर के विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक संगठनों द्वारा एवं शहर के नागरिकों द्वारा समय-समय पर वाशिंग लाइन निर्माण की मांग विभिन्न अधिकारियों व राजनेताओं के सामने रखी गई है परन्तु इस सन्दर्भ में कोई उचित कार्यवाही रेल्वे विभाग द्वारा नहीं की गई है। उन्होने ज्ञापन देकर मांग की है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विश्व पटल पर भारत के पहचान एक विकसित देश के रूप में अग्रसर है तो हम हनुमानगढ़ वासी भी यह उम्मीद करते हैं कि हमारी यह मांग इस सरकार के इसी कार्यकाल में निश्चित रूप से पूर्ण हो। जिससे राष्ट्रीय स्तर पर तो हनुमानगढ़ रेल्वे स्टेशन का नाम होगा ही साथ ही साथ आर्थिक दृष्टि से भी हनुमानगढ़ जिले को लाभ होगा। लोगों को असीम रोजगार उपलब्ध होंगे। हनुमानगढ़ जंक्शन रेल्वे स्टेशन को वाशिंग लाईन निर्माण के बाद लम्बी दूरी को गाड़ियां मिलेंगी जिससे यात्री सुविधा विस्तार होगा। हनुमानगढ़ जंक्शन रेल्वे स्टेशन आपके बीकानेर डिवीजन के अन्तर्गत आने वाला महत्वपूर्ण स्टेशन है और भारत सरकार में हमारे इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी यह मांग हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र में रेल्वे वाशिंग लाईन निर्माण कार्य को निश्चित रूप से सम्पन्न करवायेंगे। इस मौके पर संघर्ष समिति संयोजक गौरव जैन, विशु वर्मा, राजीव मिश्रा, इन्द्रजीत गौतम सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।