121 हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात गौमाता में सवामणी का वितरण

0
195

– प्राचीन श्री सुंदरकांड मित्र मण्डल ने गौशाला को दिये 1 लाख 11 हजार 111 रुपये
हनुमानगढ़। 
स्थानीय फाटक गौशाला बरकत कॉलोनी में श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन गत सायं किया गया। सुन्दरकांड पाठ में शहर के प्राचीन श्रीसुन्दरकांड मित्र मण्डल हनुमानगढ़ द्वारा गौमाता की पूजा अर्चना कर एक स्वर में श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ की चौपाईया पढ़ी। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सवा चौदह किलो चांदी के सालासार दरबार के समक्ष सिर झुकाकर मन्नते मांगी और इलाके की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। मण्डल सदस्य जयचंद लाहोटी ने बताया कि प्राचीन श्रीसुन्दरकाण्ड मित्र मण्डल द्वारा पिछले लम्बे समय से घर घर मौहल्ले मौहल्ले जाकर बाबा का गुणगान किया है। गौशाला में 1181 वां सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि जनसहयोग से एकत्रित चढ़ावा धनराशि मण्डल सदस्यों द्वारा आज गौमाता के चरणों में अर्पण की गई है। उन्होने बताया कि गौसेवा हेतु मण्डल द्वारा 1 लाख 11 हजार 111 रूपये बेसहारा व असहायक गौवंश की सहायता व सेवार्थ हेतु गौशाला को भेंट की गई है। उन्होने बताया कि मण्डल द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्याे में सहयोग किया जाता है। सुन्दरकांड पाठ के दौरान 121 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व गौमाता के लिए दलिया की सवामणी का भोग लगाकर गौमाता में वितरित किया गया। पाठ के अंत में बाबा की आरती की गई और श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।