शाहपुरा में सिंधी समुदाय ने मनाई संत कंवर राम की जयंती

0
276

संवाददाता शाहपुरा – सिंध के महान कर्मयोगी बलिदानी संत कंवरराम साहब की बुधवार 13 अप्रैल को 137 वीं जयंती शाहपुरा के दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मन्दिर में समारोह पूर्वक मनायी गयी। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में सिंधी समाज ने इस अवसर पर पूज्य संत को श्रद्धापूर्वक याद किया। संत कंवरराम की जयंती पर पूज्य सिंधी पंचायत ने उनका स्मरण किया और उनके आदमकद चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संत जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
बुधवार सुबह को आयोजित जयंती समारोह में पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी ने कहा कि संत कंवर राम साहब गरीबों के मसीहा थे। उनकी गिनती सूफी संतों में होती है। संत कंवर राम साहब ने ईश्वर की आराधना का संदेश दिया था, तथा अपने भक्ति गीतों के माध्यम से वे सीधे ईश्वर से जुड़ जाते थे। उनकी वाणी में मिठास थी। उनके गाए लोकगीतों को सुनकर लोग ईश्वर से जुड़ जाते थे। किंवदंती है कि एक बार उन्होंने मृत बालक को जीवित कर दिया था।
भारतीय सिंधु सभा के शाहपुरा शाखा अध्यक्ष मोहन लखपतानी व महासचिव चेतन चंचलानी ने संत कंवर राम साहब के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सभी से मानव सेवा करने एवं आध्यात्मिक कार्य में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अशोक थानवानी, कन्हैयालाल सहित अन्य मौजूद थे। महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति से श्रृद्वांजली दी। मूलचन्द पेसवानी ने संत कंवर राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत कंवर रामजी का जन्म 13 अप्रैल सन् 1885 ईस्वी को बैसाखी के दिन सिंध प्रांत में सक्खर जिले के मीरपुर माथेलो तहसील के जरवार ग्राम में हुआ था। उनके पिता ताराचंद और माता तीर्थ बाई दोनों ही प्रभु भक्ति एवं हरि कीर्तन करके संतोष और सादगी से अपना जीवन व्यतीत करते थे। पेसवानी ने कहा कि मृदुभाषी संत कंवर राम में कभी अभिमान, कटुता, छल-कपट या लोभ जन्म न ले सका। गुरू सतराम दासजी के परम् धाम सिधारने के पश्चात उनका सारा भार संत कंवर रामजी के कंधों पर आ पड़ा। सिर पर पगड़ी, तन पर जामा पहनकर और पैरों में घुंघरू बांधकर संत कंवर राम गांव-गांव जाकर भगति के माध्यम से ईशवंदना, प्रभु भक्ति, आध्यात्मिक, नैतिक और मानवीय आदर्शों और साम्प्रदायिक सदभाव का प्रचार करते रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।