ज्योतीराव फुले की जयंती मनाई, उनके दिखाये मार्गदर्शन पर चलने का लिया संकल्प

0
102

हनुमानगढ़। माली सैनी समाज समिति हनुमानगढ़ टाउन में सोमवार को महात्मा ज्योती राव फुले की जयंती मनाई गई। माली सैनी समाज समिति के अध्यक्ष राजकुमार तंवर ने द्वीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूवात की। इस मौके पर सैनी समाज के गणमान्य नागरिकों ने महात्मा ज्योती राव फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष राजकुमार तंवर ने अपनी संबोधन में समाज की तरक्की और विकास के लिए कहते हुए ज्योतीबा के बताए पदचिन्हों पर चलते हुए समाज को प्रगति पथ पर लेजाने की बात कही। पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश बालाण ने महात्मा ज्योतीबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज की प्रगति और तरक्की के लिए कहा। इस मौके पर ओमप्रकाश बिश्नोलिया, युवा सैनी समाज अध्यक्ष सतपाल बालाण, युथ सचिव हेतराम बिश्नोलिया, कोषाध्यक्ष गोपाल राक्षीया, सहसचिव राजकुमार तंवर, सहसचिव विनोद कुमार बिश्नोलिया, प्रचारमंत्री शंकर खडीलिया, बुधराम मांवर, मेघराज तंवर, दुर्गादत्त तंवर, राजकुमार राक्षीया, प्रेम कुमार, सुरेन्द्र सैनी सहित अन्य समाज के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।