तमन्ना क्लब ने किया फाटक गौशाला में गौवंश के लिए सहयोग

0
111

हनुमानगढ़। रामनवमी के अवसर पर तमन्ना क्लब हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा टाउन फाटक गौशाला में गौवंश के लिए आर्थिक सहयोग दिया। तमन्ना क्लब के सदस्यों ने बताया कि गौशाला समिति के सदस्य मुरली अग्रवाल सहित उनकी पूरी टीम द्वारा बीमार व असहायक गौवंश के इलाज के लिए दिन रात कड़ी मेहनत व मशक्कत की जा रही है जो कि सराहनीय कार्य है। इस मौके पर तमन्ना क्लब के सदस्यों ने गौशाला का अवलोकन किया व गौवंश की सेवा व सहयोग के लिए 21 हजार रूपये की राशि गौशाला समिति के सदस्यों को सुर्पूद की। तमन्ना क्लब के सदस्यों ने भविष्य में भी हर संभव सहयोग करने का आश्वासन गौशाला समिति के सदस्यों को दिया। कार्यक्रम के अंत में गौशाला समिति के सदस्यों ने तमन्ना क्लब की सदस्यों का गौमाता का दुप्पट्टा व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।