विधायक चौधरी विनोद कुमार व संदीप जाखड़ का परिवार एक दुसरे का प्रतिबिंब

0
296

-अबोहर विधायक संदीप जाखड़ का संयुक्त व्यापार मण्डल ने किया अभिनंदन
हनुमानगढ़। 
संयुक्त व्यापार मण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन के समस्त व्यापारिगणों द्वारा सोमवार को अबोहर विधायक संदीप जाखड़ का अभिनंदन समारोह जंक्शन व्यापार संघ धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, उपसभापति अनिल खिचड़, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा थे। कार्यक्रम की शुरूवात में फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराज जिन्दल, व्यापार संघ अध्यक्ष राजकुमार सोड़ा, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष बहादुर चंद जैन, व्यापार संघ अध्यक्ष पदमचंद जैन, फुडग्रेन व्यापार मण्डल अध्यक्ष महावीर सहारण, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष सुमित रिणवां, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, व्यापारी नेता अमरनाथ सिंगला, सुखदेव जाखड़, धनश्याम भादू, तरूण विजय, मोहम्मद मुस्ताक जोईया, बीके चावला ने अतिथियों का मालाल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत भाषण देते हुए फुडग्रेन अध्यक्ष महावीर सहारण व खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष सुमित रिणवां ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ का सौभाग्य है कि हनुमानगढ़ के विधायक चौधरी विनोद कुमार और सभापति गणेशराज बंसल है। उन्होने कहा कि इनके नेतृत्व में जिले व शहरी क्षेत्र का भरपूर विकास हुआ है। हनुमानगढ़ की तस्वीर बदलती जा रही है और विकासशील शहरों की श्रृंखला में हनुमानगढ़ बन चुका है। उन्होने कहा कि जब से हनुमानगढ़ जिले में चौधरी विनोद कुमार व नगरपरिषद में सभापति गणेशराज बंसल बने है तब से शहरी क्षेत्र में विकास की कड़ी कही कम नही हुई है बल्कि चार गुना तेजी से बढ़ी है। कोरोनाकाल में जब आमजन में घरों में डरकर बैठा था तबभी जिले में विकास व आमजन की सुरक्षा के कार्य निरन्तर जारी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि पंजाब में दूसरे दल की आंधी होने के बावजूद भी कांग्रेस ने संदीप जाखड़ के नेतृत्व में अबोहर फतेह की यह प्रमाण है कि संदीप जाखड़ अबोहर में कितने लोकप्रिय है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संदीप जाखड़ ने कहा कि आमजन को कांग्रेस पर भरपूर विश्वास है और हनुमानगढ़ जिले में जनता का विश्वास विकास के रूप में चारो और छलक रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस विकास का पर्यावाची बन चुका है। उन्होने सभी कार्यकर्ताओं का अबोहर में चुनावों के दौरान दिये गये सहयोग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में व्यापारी नेता अमरनाथ सिंगला ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ में विधायक चौधरी विनोद कुमार जिस तरह पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का मान सम्मान करते है उन्ही का प्रतिबिंब अबोहर में संदीप जाखड़ का परिवार है। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ के कार्यकर्ता का भी अबोहर में उसी तरह मान सम्मान होता है जिस तरह स्थानीय विधायक के निवास पर होता है। कार्यक्रम के अंत में व्यापार संघ अध्यक्ष पदमचंद जैन, फुडग्रेन व्यापार मण्डल अध्यक्ष महावीर सहारण, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष सुमित रिणवां, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल द्वारा अतिथियों का पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर जगदीश अग्रवाल, गोपाल जिन्दल, लखवीर मान, रमेश जिन्दल, हेमराज जिन्दल, कुलभुषण जिन्दल, रमेश जिन्दल, मनोज बड़सीवाल, जगदीश लखोटिया, नरेश नारंग, राजेन्द्र गर्ग, मोतीराम गर्ग, अजय जग्गा, राधेश्याम, संदीप कुमार, सीताराम, मनमोहन दास, रामनाथ सिंगला, रामेश्वर लाल, जोगेन्द्र गर्ग, श्यामसुन्दर झंवर, जगदेव भीड़ासारा, गोविन्द गर्ग, सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।  मंच संचालन  भीष्म  कौशिक  भारत भूषण कौशिक द्वारा किया  ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।