सावधान शाहपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल के शौचालय में सोच समझ कर जाना

0
203

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय के शौचालय के हालात बहुत ज्यादा खराब है और लगभग 1 साल से सुलभ शौचालय क्षत-विक्षत है
जानकारी के अनुसार शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय जिसे रखरखाव में सरकार ने राज्य में दूसरे नंबर का दर्जा दिया और 10 लाख रुपए इनाम में दिए लेकिन 1 साल से शिकायतकर्ता शिकायत करते हैं लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन सुनने को तैयार नहीं होता और हालात ऐसे हैं की सुलभ शौचालय में पानी नहीं है नल की टोटी नहीं है सब तरफ से हर एक जगह से टाइल्स उखड़ी हुई है शौचालय के फर्श में बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं फिर भी हॉस्पिटल वाले कहते हैं कि यहां पर सुविधाओं का कोई अभाव नहीं है गौरतलब है कि शाहपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल में दूरदराज से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से मरीजों का आना जाना रहता है और सुलभ शौचालय का उपयोग नहीं कर पाते हैं जहां सरकार एक तो घर-घर में शौचालय बना रही है वहीं सार्वजनिक शौचालय लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद उपयोग में नहीं आ पा रहा है और सेटेलाइट चिकित्सालय प्रशासन आंखें बंद किए हुए कानों में तेल डालें बैठे हैं शौचालय में हो रहे भ्रष्टाचार पर चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया तो गोलमाल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।