रोड़वेज कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

0
87

हनुमानगढ़। राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संघ बीजेएमएम, सीटू, इंटक, बीएमएस द्वारा रोडवेज मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन देकर लखवीर सिंह परिचालक हनुमानगढ़ आगार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वरिष्ठ परिचालक रणजीत सिंह होने के कारण मुख्यालय जयपुर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में  आगार में परिचालक वर्ग के मुख्य समय पालक का कार्य कर रहा है। दिनांक 26.03.2022 को रणजीत सिंह समयपालक शाखा में कश्मीर सिंह प्रथम के साथ कार्य कर रहा था व ड्यूटीचार्ट फाईनल कर लिया था इतने में परिचालक लखवीर सिंह पुत्र श्री नक्षत्र सिंह जो कि हनुमानगढ़ जंक्शन पूछताछ शाखा पर कार्यरत है. एक बस सारथी हरप्रीत सिंह की छुट्टी लगवाने के लिए आया और धमकी भरे अंदाज बोला कि हरप्रीत सिंह मेरा आदमी है कल ड्यूटी पर नहीं जाएगा। इसका अवकाश लगाओ। वरिष्ठ परिचालक रणजीत सिंह ने कहा कि आज तो ड्यूटीचार्ट फाईनल हो गया है अगले रोटेशन अवकाश लगा दिया जाएगा। जिन परिचालकों ने अवकाश रजिस्टर अवकाश हेतु अपना नाम लिख रखा है उनके अवकाश लगा दिए हैं। इतना सुनते ही लखवीर सिंह ने गुस्से में रजिस्टर उठाकर वीडियो बनाने लगा और साथ में बोला कि तेरे बाप का राज नहीं है जिसकी छुट्टी तुम लगाओ या नहीं लगाओगे व वरिष्ठ परिचालक साथ अभद्र भाषा में ऊँची ऊँची आवाज में चिल्लाने लगा। संघ के सदस्यों ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार लखबीर सिंह द्वारा रोडवेज वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद जाट पुत्र ख्याली राम सहित अनेकों कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की है और अभद्र भाषा का भी उपयोग किया है। उन्होंने बताया कि आज से पूर्व भी एक कर्मचारी ने रोडवेज परिचालक लखबीर सिंह पर जालसाजी से चयनित वेतनमान का लाभ लेने का आरोप लगाया था। वरिष्ठ परिचालक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लखवीर सिंह एक अपराधी प्रवृत्ति का आदमी है आए दिन किसी ना किसी के साथ इसका विवाद होता रहता है। लखवीर सिंह अपने पास खड़े आदमी से कह रहा था कि इसने अपने आदमी की छुट्टी नहीं लगाई इसको मैं बाद में देखूंगा। संघ के सदस्यों ने बताया था कि वरिष्ठ परिचालक द्वारा मुख्य प्रबन्धक हनुमानगढ़ आगार को नोटशीट पर प्रस्तुत कर लखवीर सिंह परिचालक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु निवेदन किया था परन्तु आज दिनांक तक इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। संघ द्वारा ज्ञापन देकर मांग की गई है कि निगम के एक वरिष्ठ व पीडित कर्मचारी के साथ न्याय करते हुए लखवीर सिंह परिचालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए ताकि कर्मचारियों के बीच से इसका भय समाप्त हो सके और कर्मचारी बिना भय के निष्पक्ष तरीके से कार्य कर सकें। रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि बीते दिनों हुई ऐसी लगातार दो घटनाओं से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है अगर जल्दी दोषी कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन उग्र किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर यातायात ठप्प भी किया जाएगा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।