निर्माण कार्य को लेकर मीणा समाज की बैठक आयोजित

0
286

खर्चीली और कुप्रथा रोकना हमारे धर्म ,समाज में शिक्षा की आवश्यकता मीणा
संवाददाता शाहपुरा। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल त्रिवेणी संगम मंदिर प्रांगण में मीणा समाज की धर्मशाला में मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज की बैठक आयोजित हुई।मीटिंग की अध्यक्षता मीणा समाज अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी महावीर मीणा शाहपुरा ने की।मीटिंग में त्रिवेणी संगम गोलाई, चवँरा चंवरा के हनुमानजी गोलाई, माँ चामुंडा माता पदमपुरा गोलाई,सिंगोली श्याम बरूंदनी गोलाई,सतबड़ी बालाजी धाकड़ खेड़ी गोलाई,महादेव भगवान मानपुरा गोलाई के पदाधिकारियों की उपस्थिति में निर्णय लेकर आगामी निर्माण कार्य को शुरू कराने को लेकर के विचार-विमर्श किया। मीटिंग में मेवाड़ आम चोखला मीणा समाज के पंच पटेल एवं कार्यकारिणी के सदस्य एवं समस्त समाज बंधु उपस्थित हुए।अध्यक्ष महावीर मीणा ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहां की सामाजिक बुराइयों को त्याग कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे सामाजिक बुराइयां जैसे शराब मृत्यु भोज बाल विवाह को त्याग कर शिक्षा के प्रति जागरूक रहें। खर्चीली शादियों को रोककर सामूहिक विवाह सम्मेलन पर जोर देना चाहिए जिससे दहेज प्रथा समाप्त की जा सके सभी पदाधिकारियों मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज के पंच पटेल एवं समाज जनों ने सर्वसम्मति से आगामी नये निर्माण व धर्मशाला के चारों ओर लोहे की रेलिंग बनाने का कार्य को शुरू करने का प्रस्ताव लिया और सहमति प्रदान की समाज हित में लिए गए सभी प्रस्तावो का अध्यक्ष मीणा ने अनुमोदन किया। कोषाध्यक्ष कालू मीणा ने हिसाब का लेखा-जोखा मीटिंग में प्रस्तुत किया। मीटिंग में अध्यक्ष महावीर मीणा शाहपुरा, संरक्षक किशना मीणा ,कोषाध्यक्ष कालू मीणा सचिव जमना मीणा,कैलाश मीणा, गोपाल मीणा, रतन मीणा, मगना मीणा, शंकर मीणा, कजोड़ मीणा, बालू मीणा, ब्रह्मा मीणा,नाना मीणा, भोलू मीणा, उदय लाल मीणा, ररामेश्वर लाल मीणा,चंद्रा मीणा,शंभू लाल मीणा,लक्ष्मण मीणा, सरवन मीणा, दुर्गा लाल मीणा,सहित मेवाड़ मीणा समाज के पंच पटेल कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।