आशा साहू को मिली सीएम सहायता

0
109

मीडिया टीम आसींद की मेहनत लाई रंग

संवाददाता शाहपुरा। विधानसभा के प्रतापपुरा गांव की बेटी आशा साहू का कुछ समय पूर्व ही डॉक्टर की पढ़ाई के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज शिवगंगाई में एडमिशन मिला था तथा आशा साहू के परिवार ने जब आर्थिक मदद की गुहार मीडिया टीम आसीन्द के माध्यम से मुख्यमंत्री कॉल लगाई जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए इस बेटी की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता के रूप में 5000 की सहायता स्वीकृत की गई। मीडिया टीम दिनेश साहू व समाजसेवी निर्मल मेहता ने बताया कि मीडिया टीम आसींद द्वारा प्रमुखता से आशा साहू की सहायता के लिए अपील करने के बाद 4 अप्रैल सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई । इस मौके पर साहू ने मीडिया टीम सदस्य रोहित सोनी, जसवंत सुरावत, परमवीर सिंह, सांवरमल शर्मा ,टीकम चंद सोनी, अक्षय वैष्णव आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।