51 कंजक पूजन के साथ भण्डारे का शुभारम्भ

0
231

हनुमानगढ़।  हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) द्वारा आज मंगलवार को चौथे नवरात्रे पर  आठ दिवसीय विशाल भंडारे का शुभारंभ 51 कन्याओं का पूजन कर किया गया। भंडारे से की शुरुआत  मुख्य यजमान  अमरनाथ सेवा समिति के पदाअधिकारीयो अध्यक्ष  सूरजभान मितल,सचिव इंद्रजीत चराया,गोविंद सोमानी,विनोद गर्ग, पवन सिंगला,गोविंद सोमानी,कृष्ण मदान,धर्मपाल अरोड़ा,राज कुमार चुग,विनय सिंगला,हैप्पी गुंबर,बलविंदर सिंह व जय किशन सोनी ने सपरिवार 51 कन्याओं का पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना, कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल, मेला प्रभारी सुनील धूड़िया, विनोद गर्ग, मणीशंकर, राजेंद्र ढाकाच,सुरेश अग्रवाल अग्रवाल,अजय शर्मा, जितेंद्र जिंदल, रमेश कठपाल, योगेश कुमार, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।