अच्छे दिन की लूट ने भारतीयों का बजट बिगाड़ा – भुपेन्द्र चौधरी

0
137

हनुमानगढ़। बढ़ती रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों से जनता को हो रही परेशानी के विरोध में कांग्रेस ने जिले भर में सोमवार को प्रदर्शन किया। हनुमानगढ़ टाउन के इन्द्रा चौक पर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया गया। धरने को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश में प्रतिदिन बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त है। इसके विरोध स्वरूप पूरे देशभर में कांग्रेस पार्टी की ओर से महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सीएनजी गैस एवं रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से पूरे देश में महंगाई के कारण हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई केंद्र सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गई है। केंद्र सरकार महंगाई को रोकने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रही है। ऐसे में आमजन का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढाए जाने से आमजन में रोष है। उन्होंने कहा कि जब तक महंगाई कम नही होगी, कांग्रेस जिले भर में हमेशा जनता के पक्ष में आंदोलन करती रहेगी। जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि कहा कि अच्छे दिन की लूट ने भारतीयों का बजट बिगाड़ दिया है. इसने एक तरफ देश के लोगों की आमदनी कम कर दी. दूसरी तरफ महंगाई काफी बढ़ा दी है. रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.  गैस, सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जिस तरह से लोगों की जेब काटने का काम कर रही है. उससे आम लोग, मध्यमवर्ग, नौकरी पेशा, हर कोई परेशान है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला किया है कि कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाएगी। पंचायत समिति पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि वर्तमान में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, जिससे आमजन को जीवन व्यतीत करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही महंगाई कम करने पर विचार-विमर्श नहीं किया गया तो कांग्रेस जन बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन का जीना दुश्वार हो गया है। सरकार पेट्रोल-डीजल व गैस के रेट बढ़ाकर गरीबों व मिडिल क्लास की कमर तोड़ रही है। जब तक सरकार इन बढे़ हुए दामों को वापस नहीं लेती। तब तक कांग्रेसजन सड़कों पर आकर विरोध करते रहेंगे। इस मौके पर अमर सिंह, सफी मोहम्मद, कुलदीप सिंह सरपंच, बद्री सिराव, रोहित स्वामी सरपंच, राकेश सोंलकी, महावीर मूढ़, कुलदीप नैण, वीरेन्द्र सांई, जगदीप सिंह विक्की, विकास रांगेरा, मनोज बड़सीवाल, कृष्ण नेहरा, मनोज विनोजा, रामजान खान, अब्दुल हाफिज, मनीष मक्कासर, संतराम सांसी, देवकरण, बृजलाल पूनियां, कालूराम उपप्रधान, साबर अली, हुस्नाम मोहम्मद, राजेन्द्र बैद, जयदेव भीडासरा, नवनीत संधू, मुकेश भार्गव, बलविन्द्र सिंह, हरीराम, मोहम्मद मुंशा व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।