हनुमानगढ़। भारत विकास परिषद (नगर इकाई) हनुमानगढ़ की तरफ से आज सनातनी हिंदू नव वर्ष चौत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत २०७९ नवसंवत्सर के रूप में श्री छत्रसाल सिंह जी राघव (नगर इकाई संरक्षक), राजपाल जी नागपाल (नगर इकाई सह संरक्षक), रमेश छाबड़ा (पूर्व अध्यक्ष) के निर्देशन में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें भारत विकास परिषद के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा हनुमानगढ़ वासियों को तिलक लगाकर हिंदू नव वर्ष की शुभकामना दी गई। नगर इकाई के कोषाध्यक्ष चेतन जिंदल ने हिंदू नव वर्ष का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए बताया कि इसी दिन के सूर्याेदय से ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की व सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थापित किया, इन्हीं के नाम पर विक्रमी संवत् का पहला दिन प्रारंभ होता है। प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का भी दिन यही है एवं शक्ति और भक्ति के नौ दिन अर्थात् नवरात्र का पहला दिन भी यही है। सदस्य गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सिख परंपरा के द्वितीय गुरू श्री अंगद देव जी के जन्म दिवस का यही दिन है। सिंध प्रान्त के प्रसिद्ध समाज रक्षक वरूणावतार संत झूलेलाल इसी दिन प्रगट हुए। युधिष्ठिर का राज्यभिषेक भी इसी दिन हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. श्री केशवराव बलिराम हेडगेवार जी का भी जन्म इसी दिन हुआ। नगर इकाई के सचिव अनिल कौशिक जी ने हिन्दू नववर्ष का प्राकृतिक महत्व बताते हुए हमें बताया कि वसंत ऋतु का आरंभ वर्ष प्रतिपदा से ही होता है जो उल्लास, उमंग, खुशी तथा चारों तरफ पुष्पों की सुगंधि से भरी होती है। फसल पकने का प्रारंभ यानि किसान की मेहनत का फल मिलने का भी यही समय होता है। नक्षत्र शुभ स्थिति में होते हैं अर्थात् किसी भी कार्य को प्रारंभ करने के लिये यह शुभ मुहूर्त होता है। भारत विकास परिषद के प्रांत रक्तदान प्रभारी राजेंद्र स्वामी ने हमें इस दिन परस्पर एक दुसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ देने व अपने परिचित मित्रों, रिश्तेदारों को नववर्ष के शुभ संदेश भेजने को कहा, उन्होंने कहा कि इस मांगलिक अवसर पर अपने-अपने घरों पर भगवा पताका फेहराएं व इस अवसर पर होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लें अथवा कार्यक्रमों का आयोजन करें। कार्यक्रम के अंत में नगर इकाई के संरक्षक छत्रसाल सिंह राघव के द्वारा उपस्थित नगर इकाई के सदस्यों के लिए अल्पाहार/पूर्ण आहार की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद नगर इकाई के अंकुर धुड़िया , गौरव उपनेजा, गुरप्रीत सिंह, विकास गोयल मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।