हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर में आरजे 31 तेरह तेरह महकमा द्वारा आयोजित दूसरा ट्रैक्टर तविया मुकाबला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। उस मुकाबले में पंजाब हरियाणा राजस्थान से ट्रैक्टर चालको ने उत्साह से भाग लिया। उक्त आयोजन में 100 से अधिक ट्रैक्टरों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी अमित गोदारा, मनप्रीत सिंह सरा, हरि गिल, मनप्रीत सिंह, यादवेंद्र पहलवान, रविंद्र सिंह,सरपंच ललकार सिंह, छिंदा सिंह, सीपा सिंह बराड़, निर्मल सिंह गोरा सिंह मान द्वारा संयुक्त रुप से प्रतियोगिता में ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त आयोजन हनुमानगढ़ जिले में दूसरी बार करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह के मुकाबले लगभग पंजाब हरियाणा में करवाए जाते हैं और उन्हीं की तर्ज पर दूसरी बार जिले में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में इस वर्ष युवा ट्रैक्टर चालको का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में ट्रैक्टरों के पीछे तविया लगा कर 1000 मीटर की रेस का आयोजन किया गया जिसका परिणाम कम समय में देश को पूर्ण करने के आधार पर निकाला गया। उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अमित गोदारा मक्कासर, मनप्रीत सिंह , रवि बराड़ थे। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को 35 हजार रुपये नगद एवं सब वूफर, उपविजेता को 25 हजार रुपये नगद एवं सब वूफर एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 5100 रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने के साथ-साथ किसानी से जोड़ने के लिए किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि युवा किसानों और खेती से दूर होते जा रहे हैं और नशे की गर्त में फंसते जा रहे हैं। उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें किसानी से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।