माहेश्वरी महिला मण्डल ने मनाया गणगौर महोत्सव

0
122
हनुमानगढ़। जंक्शन में माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में गणगौर महोत्सव धूमधाम से माया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद पूर्व सभापति व पार्षद संतोष बंसल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष संजू बिहाणी ने की। कार्यक्रम में मां गवरजा एवं शिव भोले का प्रतीक ईसर की प्रतिमा का श्रृंगार कर सजाया गया। माहेश्वरी समाज महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत नृत्य आदि प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विवाह के सभी मांगलिक गीत गाए गए महिलाओं ने दूल्हा बने ईसर की बारात का रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया। आयोजन में धूमधाम से माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तति देकर गीत नृत्य आदि प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि नगरपरिषद पूर्व सभापति व पार्षद संतोष बंसल ने माहेश्वरी महिला मण्डल की उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमारे पारम्परिक त्यौहारों को जिन्दा रखने की यह अनुठी पहल है। माहेश्वरी महिला मंडल सरंक्षक पुष्पा राठी व इन्दू बिहाणी ने गणगौर पर्व पर बताया कि गणगौर शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसका गण शब्द महादेव शिव का और गौर माता पार्वती का प्रतीक है। गणगौर त्योहार राजस्थान का एक प्रमुख उत्सव है, यह त्योहार गौरी और शिव की शादी और प्रेम का जश्न के रूप में मनाया जाता है. गणगौर पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए और कुंवारी लड़कियां अच्छा पति पाने के लिए माता पार्वती और शिव की पूजा करती हैं।कार्यक्रम में महिलाओं ने एक मिलकर घूमर नृत्य किया। कार्यक्रम के तहत आयोजित गणगौर सजाओं प्रतियोगिता में मनीष गट्टानी विजेता व मनीषा मोहता उपविजेता रही। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष रेणु ढुढाणी नें आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।