आज से बदलेगा आयुष चिकित्सालयों – औषधालयों का समय

0
118

संवाददाता शाहपुरा। राजस्थान सरकार ने आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा , यूनानी , सिद्धा एवं होम्योपैथी ( आयुष ) विभागान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित समस्त चिकित्सालयों , औषधालयों में बहिरंग रोगियों को देखने ( ओ.पी.डी. ) का समय 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रातः 8 बजे से अपराहन 2 बजे तक ( रविवारीय एवं राजपत्रित अवकाशों के दिनों में प्रातः 8बजे से प्रातः 10 बजे तक ) रहेगा । अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ आयुष प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जलदीप पथिक ने बताया कि जिन विभागीय चिकित्सा केंद्रों पर योगाभ्यास कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित होता है उनका समय भी प्रातः काल 2 घंटे रहेगा । प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पथिक के अनुसार आयुष विभाग के शासन उप सचिव रामानंद शर्मा ने उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के दिशा निर्देश दिए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।