सुरतगढ़ बाईपास पर शहरवासियों ने लगाया सांकेतिक जाम, आन्दोलन की चेतावनी

0
165

हनुमानगढ़। जंक्शन चुगी नम्बर 08 सुरतगढ़ बाईपास मुख्य मार्ग पिछले लम्बे समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण बुधवार को वार्डवासियों सहित अन्य शहरवासियों द्वारा जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर व पार्षद स्वर्ण सिंह के नेतृत्व में सांकेतिक चक्काजाम कर विरोध दर्ज करवाया। वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि उक्त मार्ग पिछले 2 साल से अधिक समय से क्षतिग्रस्त है जिससे कि यहां आने जाने वाले राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि यहां से निकलने वाले राहगीरों के साथ टूटी सड़क के कारण अनेकों दुर्घटनाएं हुई है और साथ ही  भारी वाहन जब इन बड़े बड़े खड्डो से निकलते थे तो सप्ताह में एक बार टॉयर जरूर फटता था जिससे कि हर समय बड़ी दुर्घटना का खतरा बना रहा है जिसके आमजन में भय व्याप्त है। उन्होने कहा कि अब यहां मिट्टी का ऐसा आलम है कि पूरा दिन धूल मिट्टी यहां उडती रहती है। उन्होने कहा कि इस मिट्टी के कारण आस पास के लोगों में अनेकों सांस संबंधी व अजीबोगरीब बीमारियां फैल रही है। साथ ही बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार होते है तो इस मिट्टी से भरकर फिर से बच्चों को बुरा हाल हो जाता है।  बुधवार को आमजन से सांकेतिक चक्काजाम कर विरोध दर्ज करवाया और मौके पर अधिकारियों से वार्ता हुई जिनके आश्वास पर चक्काजाम उठाया। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उक्त मार्ग का निर्माण शुरू नही होता तो शहरवासी एकजुट होकर आन्दोलन उग्र करेगे। इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, पार्षद स्वर्ण सिंह, गुरलाल मान, सरबती देवी, सुनीता देवी, सोमा देवी, मधुवाला, वीरपाल, मनप्रीत सिंह भुल्लर, ससंजय शाक्य, सरवन कुमार, संतोख सिंह, प्रदीप कम्बोज, नेकराम, वीरेन्द्र स्वामी, प्रीतम शाक्य, गुरदेव सिंह, जगदेव सिंह, कर्म सिंह, कुलदीप पाल सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।