बाल कल्याण समिति ने बाल श्रम करते बच्चे को किया दस्तेयाब

0
221

हनुमानगढ़। बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा बुधवार को टाउन में बाल श्रम की कार्यवाही की। बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान व प्रेमचंद शर्मा द्वारा टाउन नगरपरिषद मुख्य कार्यालय के पास 11 वर्षीय एक नाबालिक बच्चे को कबाड़ खरीदते हुए दस्तेयाब किया। मौके पर बच्चे के अभिभावक को बुलाकर बच्चे को व उसके अभिभावकों को बच्चे से बालश्रम न करवाने के लिए पाबंद किया। एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया कि बाल कल्याण समिति को सुचना मिलने पर उक्त कार्यवाही को किया गया है। उन्होने बच्चों के अभिभावकों को राज्य सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षित करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत करवाते हुए बच्चे का दाखिला राजकीय विद्यालय में करवाने के लिए निर्देशित किया। समिति सदस्य एडवोकेट प्रेमचंद शर्मा ने आमजन को जागरूक करते हुए बालश्रम करते हुए दस्तेयाब बच्चे व उसके अभिभावकों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के अनुसार किन किन सजाओं का प्रावधान है उसके बारे में जागरूक करते हुए बच्चे व उसके अभिभावक की जानकारी बाल कल्याण समिति के रजिस्टर में नोट करते हुए भविष्य में बालश्रम न करने और न ही करवाने के लिए पाबंद किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।