सड़क का काम बंद होने पर जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने लगाया धरना

0
203

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत मक्कासर के ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क का काम बंद होने के विरोध में पंचायत घर के समक्ष तालाबंदी कर विरोध दर्ज करवाया। विरोध प्रदर्शन में खास बात यह रही कि इस विरोध में सरपंच बलदेव मक्कासर, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत द्वारा पिछले 20 दिनों से सड़क का निर्माण जारी है और काम बिल्कुल सही ढ़ग से हो रहा था परन्तु गांव के एक असमाजिक तत्व द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई जिस कारण सड़क का निर्माण बंद हो गया। सरपंच बलदेव मक्कासर ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव के विकास और ध्यान में रखते हुए विकास कार्य शुरू करवाये हुए है परन्तु ऑनलाईन पोर्टल पर शिकायत होने की वजह से बीडीओ के निर्देशानुसार काम बंद करवाया गया है। पंचायत स्वयं गांव के विकास में कार्य करने के वचनबद्ध है। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने बताया कि ग्रामीणों का विरोध केवल इसी बात से है कि निर्माण कार्य बंद हुआ है। उन्होने कहा कि पंचायत उच्च गुणवत्ता से कार्य कर रही थी परन्तु कोई भी असमाजिक तत्व ऑनलाईन शिकायत करेगा तो क्या गांव के विकास कार्य रूक जायेगे। ऐसे विकास कार्य रूकवाने से पूर्व अच्छे से जांच पड़ताल करके उच्च अधिकारियों को कोई फैसला लेना चाहिए जिससे कि विकास कार्याे में ऐसे असमाजिक तत्व बाधा न बने। ग्रामीणों द्वारा लगाये गये धरने के पश्चात पंचायत समिति से उच्चअधिकारी मौके पर पहुचे। जिनसे ग्रामीणों की वार्ता हुई। ग्रामीणों ने पंचायत समिति के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हुआ तो जनप्रतिनिधियों के साथ आन्दोलन किया जायेगा।   इस मौके पर हंसराज गोदारा, रघुवीर, विजय, शोपत, गुरलाल, गुरदीप मैम्बर, कुलदीप, सुरेन्द्र पंडित, विधाधर, नौरग, हेतराम, दयाराम, सुभाष स्वामी, सोहन शर्मा, जसराम, लालचंद दादरवाल, हेतराम बारूपाल, कृष्णलाल, विजय नांई, मेनपाल, रतन नाई, ओम पाईवाल, नौरग पाईवाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।