राजस्थान स्थापना दिवस पर स्वच्छता में स्काउट गाइड ने निभाई महत्वपूर्ण भागीदारी-धाकड़

0
259

संवाददाता शाहपुरा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम एवं राजस्थान दिवस के कार्यक्रम में समापन समारोह में मुख्य अतिथि अजमेर मंडल के संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़, अध्यक्षता स्थानीय संघ के चेयरमैन भंवर लाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि मनोनीत पार्षद श्रीमती मदन कंवर थी।
कार्यक्रम प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया की प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर द्वारा झंडारोहण करके किया गया। इसके पश्चात स्काउट गाइड द्वारा स्वच्छता जन चेतना रैली निकाली गई।पश्चात स्वच्छता में स्काउट गाइड के योगदान के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड द्वारा तालाब पर स्थित देवनारायण के मंदिर के आसपास स्वच्छता का कार्य किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम मैं केशव सी.सै. स्कूल 5 वर्ष से प्रथम स्थान अंगद राज सिंह राणावत व द्वितीय स्थान संस्कार ग्लोबल अकेदमी के आरंभ पाराशर ने प्राप्त किया। स्काउट गाइड की पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केशव सी.सै. स्कूल की आरती तेली ,रा. उ. मा. वि. बोरडा बावरिया की रानू दितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केशव सी.सै. स्कूल के अनिल कहार ने प्रथम स्थान तथा रा. उ. मा. वि. बोरडा बावरिया की अनुराधा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व भाषण प्रतियोगिता में केशव सी.सै. स्कूल के धनराज कहार ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय आर्यन पाराशर रहे मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल धाकड़ ने कहा कि स्वच्छता में स्काउट गाइड की बहुत महत्वपूर्ण भागीदारी होती है तथा स्काउट ही स्वच्छता को लेकर हमेशा जागरूक रहता है। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत छिपी हुई टी-शर्ट भी स्काउट गाइड को वितरण की गई तथा प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त समस्त स्काउट गाइड को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में 35 स्काउट गाइड ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर नवनीत सिंह राणावत चंद्रशेखर जोशी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।