हनुमानगढ़। जंक्शन के एनपीएस स्कूल के निदेशक के साथ रिजल्ट की बात को लेकर बच्चों के अभिभावक की ओर से मारपीट के मामले में दोषी शौर्यवर्धन विशाल को मंगलवार को गिरफ्तार कर 3 दिन के लिए जेसी किया गया। मामले के अनुसार नेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक अजय कुमार गर्ग ने बताया कि उनके साथ शौर्यवर्धन विशाल द्वारा शनिवार को विद्यालय में हाथापाई की गई थी जिसमें जंक्शन पुलिस थाना द्वारा कार्रवाई करते हुए सोमवार देर शाम शोर्यवर्धन विशाल को गिरफ्तार करते हुए हिरासत में ले लिया जिन्हें मंगलवार को तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तहसीलदार द्वारा निर्णय सुनाते हुए शौर्यवर्धन विशाल को 3 दिन के लिए जेसी किया। उक्त मामले को लेकर स्कूल स्टाफ एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है। प्रबंध समिति के संरक्षक जिला कलक्टर नथमल डिडेल एवं अध्यक्ष उपखंड अधिकारी डॉ अवि गर्ग ने उक्त मामले की निंदा करते हुए इसे अशोभनीय बताया। विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया ने बताया कि समस्त प्रबंध समिति एकजुट है। उन्होंने बताया कि अजय कुमार गर्ग सरल स्वभाव के धनी है और उनके साथ ऐसी घटना होना बेहद चिंता का विषय है। दोषी शोर्यवर्धन विशाल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए समस्त प्रबंध समिति प्रयास करेगी जिससे कि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। ज्ञात रहे कि शोर्यवर्धन विशाल जंक्शन सिंचाई विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत हैं। उक्त व्यक्ति के खिलाफ पूर्व में भी अनेकों मामले दर्ज है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।